मान्यवर/माननीया! नमस्ते।
आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि आर्ष गुरुकुल दयानन्द वाणी जरैल, वाया बेनीपट्टी, जिला मधुबनी बिहार के द्वारा दिनांक 1/11/2022 मंगलवार से दिनांक 7/11/2022सोमवार तक आर्य वीरांगना शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उक्त अवसर पर दिल्ली से सुयोग्य प्रशिक्षिका पधार रही हैं ।

आपसे सादर निवेदन है कि अपने सुपुत्री को भेजकर उन्हें योग, व्यायाम, आत्म रक्षा की विधि , शुद्ध आचार, श्रेष्ठ चरित्र और राष्ट्र के सुयोग्य नागरिक बनने की कला का प्रशिक्षण आवश्य दिलवाएं। मधुबनी रेलवे स्टेशन से बेनीपट्टी आने वाली बस से हनुमान चौक उतर कर गुरुकुल आ जाएं अथवा जनकपुर रोड स्टेशन से मधुबनी जाने वाली बस से हनुमान चौक उतर कर गुरुकुल आ जाएं। अपने साथ आवश्यक सामान साथ लावें। निवेदक
आर्य गुरुकुल दयानंद वाणी जरैल, जिला मधुबनी बिहार।
सम्पर्क -8809852187, 6205967957
इसे भी पढ़ें –
डीएवी ग्रुप ऑफ स्कूल द्वारा आयोजित किया गया आर्य वीर दल शिविर चेन्नई
मुरादाबाद में आर्य वीर महासम्मेलन में नशामुक्ति पर बोले- योग गुरु बाबा रामदेव