आर्य वीर दल जिला कार्यकारिणी की घोषणा भोपाल

0
118

जिला – भोपाल, मध्यप्रदेश

कार्यालय आर्य समाज, महावीर नगर, 10 नम्बर मार्केट, भोपाल, मध्यप्रदेश – 462016

Email : ved.bpl@gmail.com

Mobile no – +919303110615

क्रमांक 02/2022/एवीडी/04

दिनांक 05/10/2022

नियुक्ति पत्र

सार्वदेशिक आर्य वीर दल मध्यप्रदेश एवं विदर्भ, जिला- भोपाल महामंत्री ।आर्य वीर दीपक आर्य को जिला महामंत्री, प्रशान्त आर्य को सह संचालक, कृष्ण कुमार आर्य को कोषाध्यक्ष, सुदीप आर्य को मंत्री, रोहित कुमार को प्रचार मंत्री, राहुल कुमार, अजय आर्य को सदस्य के पद पर नियुक्त किया जाता है। नियुक्ति दिनांक 02/02/2025 तक की अवधि के लिए की गयी है।

आपके पुरुषार्थ और ऋषि दयानन्द के प्रति सच्ची निष्ठा व् समर्पित भाव को देखकर नियुक्त किया है। हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है की आप इस दायित्व का पूर्ण निष्ठा और लगन के साथ निर्वहन करेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करते है की आपकी शक्ति भक्ति और संगठन के प्रति निष्ठा सदैव बढती रहें।

वेद आशीष

निदेशक

आर्य वीर दल भोपाल

इसे भी पढ़ें।

आर्य वीर दल का टी-शर्ट कैसे प्राप्त करें ?

आर्य वीर दल मध्यप्रदेश का विशाल शोभायात्रा

आर्य वीर दल गुरुग्राम में वीर पर्व बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here