युवा चरित्र निर्माण शिविर का समापन

0
93

रायगढ़ जिले के एकमात्र आवासीय गुरुकुल आर्ष गुरुकुल तुरंगा में युवाओं में नैतिक शिक्षा, व्यायाम व बौद्धिक विकास हेतु युवा चरित्र निर्माण शिविर दिनांक 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक छह दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रखा गया था। जिसमें गुरुकुल के तथा अन्य गांव से आए लगभग 80 प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।

इस शिविर डॉ रामकुमार पटेल के मार्गदर्शन में संचालक आचार्य राकेश कुमार, शिविर संयोजक दुखनाशन आर्य व शिविर अध्यक्ष घनश्याम पटेल के निगरानी में मुख्य व्यायाम शिक्षक साहिल आर्य, राजेन्द्र आर्य,कीर्ति पाल आर्य, वेद प्रकाश, सब्यसाची, व्यायाम शिक्षक , शिक्षक गोपाल, प्रेमचंद के द्वारा सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया।

शिविर में आसन, व्यायाम, जूडो, कराटे, लाठी, भाला, तलवार, लेजिम, डंबल् चालन के साथ नैतिक व बौद्धिक शिक्षा दिया गया।

अंतिम दिवस समापन समारोह में अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद रायगढ़ के अध्यक्ष बजरंग अग्रवाल व युवा नेता विकास केडिया के उपस्थिति में पूरे प्रशिक्षण का प्रदर्शन किया गया, सभी विधाओं में दक्ष शिविरार्थियो ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया।

इस आयोजन की महत्ता बताते हुए शिविरअध्यक्ष घनश्याम पटेल ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा यह प्रशिक्षण का अभ्यास आप निरंतर करते रहें ताकि आपका शारीरिक, मानसिक विकास हो सके अतिथि द्वय ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना किया तथा शिविरार्थियो को प्रमाण पत्र प्रदान किया।

संचालक आचार्य राकेश कुमार ने पूरे कार्यक्रम में सहयोग करने वालों का तथा आगंतुक सभी महानुभावों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इसे भी पढ़ें :-

आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर त्रिपुरा

आर्य वीर दल मध्यप्रदेश का विशाल शोभायात्रा

वीर पर्व पर शौर्य प्रदर्शन गंगापुर सिटी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here