आर्य वीर दल छत्तीसगढ़ “प्रान्तीय प्रशिक्षण शिविर”

0
126

शक्ति संचय संस्कृति रक्षा, समाज सेवा, व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण का उत्प्रेरक

दिनांक : 2 मई सोमवार से 9 मई मंगलवार 2023 (8 दिवसीय )

स्थान :- आर्पज्योति गुरुकुल आश्रम कोसरंगी

मान्यवर,

आज देश को ऊर्जावान नौजवानों की आवश्यकता है। व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय चरित्र के अध: पतन से आप सभी परिचित है। अतः देश धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिये देश के नवयुवकों को संस्कारित करने, उन्हें शारीरिक, आध्यात्मिक और सामाजिक उन्नति से युक्त करने तथा देश भक्ति के भावों से प्रेरित कर उन्हें चरित्रवान सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाते हैं।

इस वर्ष सार्वदेशिक आर्यवीर दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी देवव्रत सरस्वती जी, नई दिल्ली की गरिमामयी उपस्थिति एवं प्रदेश के सुयोग्य शिक्षकों व विद्वानों के कुशल प्रशिक्षण में आर्यवीर दल छत्तीसगढ़ का प्रान्तीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में सर्वांग सुन्दर व्यायाम, योगासन, अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण, कुंग्फू (जूडो कराटे ) मलखम्भ तथा बौद्धिक सांस्कृतिक आध्यात्मिक प्रवचन, यज्ञ-संध्या, योग साधना द्वारा चरित्र निर्माण, अनुशासन और सच्चे अर्थो में मानव निर्माण की दिशायें दीप्तिमान होगी। इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठावें।

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/Y0NLllCyMwI

शिविरार्थियो के लिये-निर्देश –

1- शिविरार्थी 1 मई सोमवार को सायंकाल तक शिविर स्थल अवश्य पहुँच जायें।

2- गणवेश (सफेद) शर्ट, खाकी पेंट, सफेद सेन्डो बनियान, सफेद मोजे, सफेद कपड़े के जूते ) प्रत्येक शिविरार्थी साथ लावें।

3- शिविरार्थी अपने साथ हल्के ग्रीष्मकालीन वस्त्र और लाठी साथ लावें।

4- शिविरार्थी की आयु 14 से 30 वर्ष एवं शिक्षा न्यूनतम कक्षा 8 वीं होना चाहियें वह अनुशासनप्रिय निर्व्यसनी हो ।

5- प्रत्येक शिवरार्थी को शिविर में भाग लेने हेतु पंजीयन शुल्क 100/- अनिवार्य है।

6- प्रातः राश ( स्वल्पाहार) भोजन व आवास निःशुल्क रहेगा।

सहयोगी संस्थाएं – आर्य समाज बैजनाथ पारा, महिला आर्य समाज जवाहर नगर रायपुर, आर्य समाज भिलाई सेक्टर – 6, आर्य समाज गोंडपारा बिलासपुर, आर्य समाज रायगढ़, आर्य समाज कोरबा

सम्पर्क सूत्र – 9977245110, 7773859409, 9437070615

इन खबरों को भी पढ़ें।

आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश-शाहजहाँपुर

आर्य वीर दल झारखण्ड प्रदेश, गुरूकुल शांति आश्रम, लोहरदगा

आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल अजमेर द्वारा आयोजित शिविर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here