*सार्वदेशिक आर्य वीर दल, मिर्जापुर जिले के सभी अधिकारियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 12 सितंबर रविवार को एक आवश्यक बैठक दिनेश आर्य, उपप्रधान संचालक, सार्वदेशिक आर्य वीर के आवास- ग्राम, बेला, प्राइमरी पाठशाला के बगल में 11 बजे से आहूत की गई है।आप सभी की उपस्थिति आवश्यक है। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा होगी -1) मिर्जापुर जिले में लगने वाले विभिन्न शिविरों पर विचार।2) नयी कार्यकारिणी का गठन।3) प्रांतीय शिविर हेतु तिथि एवं अन्य तैयारीयों पर चर्चा।4) अन्य विषय संचालक जी की अनुमति से विचारणीय होगा। *निवेदक* प्रदीप आर्यउपमंत्री आर्य वीर दल, पूर्वी उत्तर प्रदेश