अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक भव्य श्रद्धांजली समारोह

0
86

।। आ३म् ।। जो जीवन भर संघर्षों से खेला मृदु मुस्कान लिये, बाधाओं का वक्ष चीरता बढ़ा वेद ज्ञान लिये । तोपों, बन्दूकों के आगे डटा रहा जो सीना तान, धन्य-2 वीर तपस्वी श्रद्धानन्द देश अभियान

स्थान : आर्य समाज, मॉडल टाऊन, रोहतक

दिनांक : रविवार, 18 दिसम्बर 2022 को सांय 2 से 5 बजे तक ।

आमंत्रित विद्वान : पं० सहदेव जी समर्पित, संपादक शान्ति धर्मी (जीन्द )

भजनोपदेशक : पं० भूपेन्द्र आर्य, भजनोपदेशक खतोली (मुज्जफरनगर)श्री मनीष आर्य एवं श्रीमती सुमन आर्या रोहतक

यज्ञ-पुरोहित : पं० संजीवन कुमार जी विद्यावाचस्पति ।

कृपया समय पर अपने परिवार एवं इष्ट मित्रों सहित पधार कर उस बलिदानी को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें जिस ने देश को स्वतन्त्र करवाने के लिए 30 मार्च 1919 को शहीदी जलूस का नेतृत्व करते हुए चाँदनी चौक में अंग्रेजों को ललकारा था तथा 23 दिसम्बर 1926 को इस्लाम मत में गये आर्य ( hat 16 – 5 ) भाईयों की घर वापसी हेतु शुद्धि आन्दोलन के संचालन के कारण अपनी छाती में गोलियां खाकर देश व जाति की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था।

नोट :- दिनांक 25 दिसम्बर 2022 को अमरहुतात्मा स्वामी श्रद्धानन्द जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष में आर्य केन्द्रीय सभा, दिल्ली द्वारा आयोजित भव्य शोभा यात्रा में भी सम्मलित होवें ।

निवेदक :- सभी अधिकारी एवं सदस्यगण आर्य समाज मॉडल टाऊन रोहतक एवं आर्यवीर दल, रोहतक मण्डल

सम्पर्क सूत्र : 9215212533, 9896633929, 9354169771, 9315539282, 9416203627

इसे भी पढ़ें।

बाढ़ पीड़ितों को आर्य वीर दल के माध्यम से भोजन एवं बिस्किट के पैकेट बांटे गए

आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर एवं आर्य वीरदल जिला सीहोर द्वारा विशाल शोभा यात्रा सीहोर

आर्य वीर दल दिल्ली प्रदेश द्वारा प्रांतीय शाखानायक कार्यशाला का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here