बाढ़ पीड़ितों को आर्य वीर दल के माध्यम से भोजन एवं बिस्किट के पैकेट बांटे गए

0
129

बंधुओं जैसा कि आप सभी को विदित है कि आर्य समाज का युवा संगठन आर्य वीर दल अपने प्रारंभिक काल से ही अनुशासित रहकर राष्ट्र हित एवं समाज हित में कार्य करते हुए आर्य समाज के उद्देश्यों की पूर्ति में सदैव अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हुए तत्परता से सेवा कार्यों में लगा रहता है चाहे वनवासी क्षेत्रों (नौगढ के हिनौत घाटी, समरिया, कुंड हिमैया तथा सोनभद्र के वनवासी क्षेत्रों में जहाँ न खाने को अन्न और न तन ढकने को वस्त्र जिसके कारण वे समाज एवं सरकार के बैरी बनकर नक्सली बन रहे हैं ऐसे लोगों को समाज की मुख्य धारा में लाने हेतु अथक परिश्रम से सेवारत ) में वर्षों से उनके अति आवश्यक जरूरतों जैसे- वस्त्र खाद्यान्न दवा एवं अन्य घरेलू सामानों की समस्याओं से निजात दिलाने व उन्हें शिक्षित कर समाज की मुख्यधारा में लाने का हो या समाज के अन्य गरीब,दबे- कुचले लोगों को भोजन वस्त्र इत्यादि का वितरण करना हो जैसा कि पिछले लाकडाउन में बिना किसी दिखावे व प्रचार के महीनों 200-250 गरीब जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाना तथा अपने आर्य समाज के कार्यक्रमों में सहयोग करने में हमारा युवा संगठन आर्य वीर दल सदैव प्रयासरत रहता है, आज उसी सेवा की कड़ी में बाढग्रस्त लोगों के बीच में 200 से अधिक भोजन पैकेट एवं बिस्कुट पैकेट का वितरण हमारे आर्य वीरों के सहयोग से किया गया है। समाज में किसी भी संकट के समय हमारा यह कार्य चलता रहता है जो अन्य महानुभाव इस पुण्य कार्य में सहभागी बनना चाहते हैं उनका भी हृदय से स्वागत है और संगठन उनका आभारी रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here