अलीगढ़ आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर का समापन

0
124

अलीगढ़ : आर्यवीर दल के प्रांतीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का रविवार को नादा पुल स्थित फार्म हाउस पर समापन हो गया। इस शिविर में 93 आर्य वीरो ने भाग लिया तथा इस शिविर के मुख्य निर्देशन करता स्वामी देवव्रत जी हैं। परीक्षा में जो भी प्रथम, द्वितीय व तृतीय का स्थान प्राप्त करने वाले आर्यवीरों को पुरस्कृत
किया गया। इस शिविर के प्रधान अध्यक्ष स्वामी देवव्रत जी ने कहा कि जो प्रशिक्षण दिया गया है, उससे जीवन की उन्नति होगी, संसार का कल्याण होगा। शारीरिक, आत्मिक व सामाजिक उन्नति का मार्ग वेद से ही निकलता है। पंकज आर्य ने कहा कि जो यहां सीखा है, उसे दिनचर्या का हिस्सा बना लें। गुरुकुल सासनी की प्रधानाचार्य डा. पवित्रा विद्यालंकार ने कहा पांच यज्ञ के महत्व पर प्रकाश डाला, इससे समाज का कल्याण होगा । कार्यक्रम में राजकुमार सारस्वत, जितेंद्र शर्मा, रवि कर आर्य, रामकिशन शर्मा, प्रशांत आर्य, प्रेमपाल आर्य, रामकिशन शर्मा आदि मौजूद रहे।

आर्य वीर दल के कार्यक्रमों की सूचना पाने के लिए aryaveerdal.in वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन ऑन करें ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here