आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला संचालकों के लिए आवश्यक सूचना

0
141

*आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी जिला संचालकों के लिए आवश्यक सूचना*शिविरों के क्रम‌ में *सिद्ध विनायक फार्म हाउस नादापुल खैर रोड़, अलीगढ* में दिनांक २६ जुलाई से १ अगस्त २०२१ तक कार्यकर्ता शिविर का आयोजन किया जा रहा है। संगठन के कार्यों की समीक्षा और आगामी कार्य योजना के सन्दर्भ में ३१ जुलाई २०२१ दिन शनिवार को अपराह्न २:०० बजे से और सायं‌ ७:०० बजे से दो सत्रों में आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अत्यावश्यक बैठक भी होगी। सभी जिला संचालकों को अपने जिले‌ की‌ गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत करने के लिए बैठक में उपस्थित होना अनिवार्य है। किसी विशेष कारण से बैठक में उपस्थित न होने पर वे अपना प्रतिनिधि अवश्य भेजें।चूंकि ‘जिला संचालक’ संगठन का विशेष उत्तरदायी पद है इसीलिए आप अपने उत्तरदायित्व को समझते हुए कार्य योजना बनायें। और आपको जिन कार्यों में बाधाएँ आरही हों उनके समाधान के लिए प्रान्तीय और सार्वदेशिक अधिकारियों से सम्पर्क करें।*आप पद पर भी बने रहें और आपके जनपद में संगठन का कोई कार्य भी न हो* तो इसका अर्थ यह हुआ कि ऋषि मिशन के कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है। और इसका उत्तर आपको देना होगा। जिला संचालकों के लिए आवश्यक निर्देश देखने के लिए निम्नलिखित लिंक को क्लिक करें-http://saravdeshikaryaveerdal.blogspot.com/2020/12/blog-post_24.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here