ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण 4 मार्च 2023 को प्रशिक्षण कार्यक्रम

0
102

🚩🚩 आवश्यक सूचना 🚩🚩

ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण प्रशिक्षण कार्यक्रम के वाराणसी परिमंडल के सभी आर्य वीरों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि……. दिनांक ५/३/२०२३ रविवार को चंदौली जिले के ग्राम कुण्ड हिमैया से देवदरी तक ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण का कार्यक्रम सुनिश्चित किया गया है। ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण का कार्यक्रम माना आना और जाना लेकर यह कुल १२ किलोमीटर का ट्रैकिंग मार्ग है। अनुमानित समय छः से सात घंटे लगेंगे।

भाग वाले आर्य वीर दिनांक ३/३/२३ शुक्रवार तक भाग लेने की अपनी सूचना अपने मंडलपति के अवश्य कर देते हुए ५०/- जमा कर अपना पंजीकरण अवश्य करा लें।

👉 ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण संबंधित आवश्यक निर्देश :-

ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण संबंधित आवश्यक निर्देश निम्नलिखित हैं।

१) मार्ग व्यय तथा अन्य व्यय स्वयं वहन करेंगे।

२) ट्रैकिंग एवं पर्वतारोहण प्रशिक्षण शुल्क ५०/- ₹ प्रति आर्य वीर जमा करेंगे।

३) प्रत्येक आर्य वीर अपना नाश्ता एवं भोजन साथ में लेकर चलेंगे।

४) कम से कम दो से तीन लिटर पानी यात्रा के समय साथ में अवश्य रखें।

५) ओ आर एस, नींबू,गुड़,पारले जी बिस्कुट एवं प्राथमिक उपचार सामग्री साथ में रखें।

६) प्रशिक्षण में टोली नायक एवं उच्चाधिकारियों के द्वारा जारी दिशा निर्देश का कड़ाई से पालन करना आवश्यक है।

७) पूरी गंभीरता एवं अनुशासन से प्रशिक्षण में भाग लेंगे। आपसी सहयोग एवं समन्वय बनाकर भाग लेंगे।

८) किसी भी जंगली जानवर से छेड़छाड़ नहीं करेंगे। जंगल को किसी भी तरह की हानि नहीं पहुंचाएंगे।

विशेष बातें :-

सभी आर्य वीर इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वेच्छा पूर्वक भाग लेंगे। प्रशिक्षण के दौरान अचानक आई बाधा, खतरे या अकास्मिक दुर्घटना के लिए संगठन की कोई जिम्मेदारी नहीं रहेगी।

दिनेश आर्य

वाराणसी।

९३३५४७९०९५

https://aryasamaj.site/2023/02/21/mansh-bhakshan-per-vivechan/

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/nlOnJ9uoP5k

इसे भी पढ़ें।

सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं जैवविविधता के प्रति भी किया जा रहा है जागरूक

आर्य वीर दल,जिला मेरठ के तत्वावधान में योग-व्यायाम, चरित्र निर्माण एवं आदर्श युवा निर्माण का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here