विद्या भारती वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गाँव पाबड़ा हिसार में योग शिविर का समापन यज्ञ कर सम्पन्न किया गया.. विद्यालय के होनहार छात्रों और कर्मठ शिक्षको अध्यापकों को गुरुकुल कुरुक्षेत्र की ओर से पत्रिका देकर सम्मानित किया।

आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा के यशस्वी प्रधान सेठ श्री राधाकृष्ण आर्य जी के कुशल नेतृत्व में चल रहे इस वेद प्रचार कार्यक्रम की पूरे गाँव में सराहना की गयी।






शिविर संचालन सार्वदेशिक आर्य वीर दल के व्यायाम शिक्षक कनिष्क आर्य और कैथल जिले के समस्त आर्य समाजों के प्रधान श्री मनीराम आर्य जी के सहयोग पूर्ण हुआ..