युवाओं का शारीरिक, मानसिक और आत्मिक विकास के लिए तथा संस्कार / चरित्र निर्माण के लिए आर्य वीर दल के द्वारा 6 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण सह चरित्र निर्माण शिविर का आयोजनरजिस्ट्रेशन जारी है….. जल्दी करें सरस्वती विद्या मंदिर, गुलाबवाग, बाढ़ के प्रागंण में होने जा रहा है।
रजिस्ट्रेशन शुल्क मात्र – 100/- रू

इस प्रशिक्षण में म्यूजिक के साथ सर्वांग सुन्दर व्यायाम, लाठी, तलवार, कराटे, पीटी, परेड के साथ बड़े-बड़े वैदिक विद्वानों के द्वारा राष्ट्रवादी विचारों का सम्प्रेषण, सोलह संस्कार, पंच महायज्ञ और हवन यज्ञ प्रतिदिन सिखाया जाएगा।
दिनांक :- 11 नवम्बर से 17 नवम्बर 2023 तक
निवेदक :- योगाचार्य हरि नारायण
प्रधान संयोजक:- आर्य वीर दल, बिहार प्रदेश
सम्पर्क करें :- 7903962692