आर्य वीर दल हरियाणा के सभी मंडलपति 5 अक्टूबर को विजयादशमी के शुभ अवसर पर हर्षोल्लास पूर्वक वीर पर्व अवश्य मनायें। ग्रीष्म कालीन शिविरार्थियों को इसमें भाग लेने हेतु संपर्क करें तथा प्रोत्साहित करें।
इसमें भाग के और प्रभात फेरी निकालें।वीर पर्व पर आर्य वीर व वीरांगनाओं द्वारा ओजस्वी, देशभक्ति पूर्ण गीत, कविता या भाषण आदि प्रस्तुत करवाने को महत्व दिया जाए।
वीर निधि एकत्र करें तथा उसका अंश आर्य वीर दल हरियाणा के खाते में जमा करायें। कार्यक्रमों की सूचना मंत्री आर्य वीर दल हरियाणा को भेजें।
निर्देशानुसार –
उमेद शर्मा
संचालक आर्य वीर दल हरियाणा
आचार्य संदीप दर्शनाचार्य
कार्यकारी संचालक
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर गुरुकुल हरिपुर उड़ीसा –
इसे भी पढ़ें :-
आर्य वीर दल आर्य पुरा के तत्वावधान में आयोजित आर्यवीर सम्मेलन
डेढ़ सौ आर्य वीर भाग ले रहे हैं आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर में बहरोड अलवर