वीर पर्व फरीदाबाद

0
99

बहुत हर्ष के साथ आपको सूचित किया जाता है। इस बार आर्य वीर दल फरीदाबाद की ओर से वीर पर्व बुधवार 5 अक्टूबर दशहरा के पावन पर्व पर गुरुकुल इंद्रप्रस्थ में मनाने का निर्णय हुआ है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा निम्नलिखित है।

*ध्वजारोहण*

यह कार्यक्रम 10 बचकर 15 मिनट से ध्वजारोहण शुरू होगा। इस कार्यक्रम में उदबोधन व राष्ट्रीय भक्ति गीत 10:15 से 12:00 ऋषिलंगर होगा।

निर्देशानुसार मंडल पति राजसिंह आर्य

संजय खट्टर, मंत्री आर्य वीर दल

फरीदाबाद ।

सभी आर्य वीर दल के अधिकारियों व शिक्षकों व शिक्षिकाओं से विनम्र निवेदन है । जो आर्यवीर व आर्य वीरांगना इस बार हमारे शिविरों में आये थे, आप सभी के पास उन सभी के संपर्क सूत्र है। वह कॉल करके उन्हें वीर पर्व की सूचना व आमंत्रण दें। और उनके पास आर्य वीर दल की जो पुस्तक दिया गया है उसमें से 4 – 4 पंक्तियों याद करके सुनाए अथवा देशभक्ति गीत की तैयारी करके आये ।

धन्यवाद।

इस लिंक पर क्लिक करें :-

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा गंगानगर राजस्थान

वीर पर्व पर शौर्य प्रदर्शन गंगापुर सिटी

आर्य समाज के नियम पर आयोजित किया गया प्रतियोगिता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here