सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत सरस्वती जी का पाली में जोरदार स्वागत

0
151

सार्वदेशिक आर्य वीर दल के अध्यक्ष स्वामी देवव्रत सरस्वती जी का पाली में जोरदार स्वागत किया गया। सात दिवसीय राजस्थान भ्रमण का कार्यक्रम चल रहा है , इसी उपलक्ष में पाली मैं पहली बार स्वामी जी के आवागमन पर जोरदार शोभायात्रा के साथ स्वामी जी का धूमधाम से स्वागत किया गया।

जिसमें अन्य संगठनों ने भी स्वामी जी का बढ़-चढ़कर स्वागत किया, जिला संचालक प्रेमवीर आर्य के निर्देशन में शोभा यात्रा का कार्यक्रम किया गया। उनके सहयोगी महेश जी बागड़ी ओम जी गौरी शंकर जी नरसिंह जी और लक्ष्मण जी आदि ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।

वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें।

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर टंकारा गुजरात

आर्य वीर दल मुंबई 74वां आदर्श जीवन निर्माण शिविर

आर्य वीर दल ऐप की नई सुविधाएं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here