दिनेश आर्य उप प्रधान संचालक सार्वदेशिक आर्य वीर दल के निर्देशन में आर्य वीर दल की शाखाओं का संचालन वाराणसी के क्षेत्र में शुरू किया गया है। इन शाखाओं का संचालन श्रीमान रूपेंद्र आर्य जी द्वारा किया जा रहा है । आज 2 अगस्त को उनके जन्म दिवस के अवसर पर शाखा में उपस्थित आर्य समाज के अधिकारीगण एवं आर्य वीर दल के सभी बच्चों के साथ । जन्म दिवस के अवसर पर घी के दीपक जलाकर एवं सभी बच्चों को मिठाइयां बांटकर व्यायाम शिक्षक जी का जन्म उत्सव मनाया गया।
चौथे शाखा भगौती देई मिर्जापुर में चल रही है यह शाखा 1 अगस्त से 6 अगस्त तक प्रशिक्षण चलेगा इस प्रशिक्षण शिविर में लगभग 40 के आर्यवीर आ रहे हैं ।इनमें से 8 आर्यवीर आर्य वीर दल के प्रथम श्रेणी के शिविर भी कर चुके हैं। आने वाले समय में इन सभी बच्चों को राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर में भेजा जाएगा।

