रामनगर बनारस में चला आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा

0
83

सार्वदेशिक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के तत्वधान में आर्य वीर दल के उपप्रधान संचालक श्री दिनेश आर्य जी के निर्देशन में बनारस क्षेत्र के रामनगर में आर्य वीर दल का शाखा का शुभारंभ किया गया । यह प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ से आए श्रीमान रुपेन्द्र आर्य जी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया । जिसमें आर्य वीरो की संख्या 30 उपस्थिति हुए। यह शाखा 21 से 25 जुलाई 2021 तक चला । तथा इस शाखा को नियमित रूप से चलाने के लिए हेमंत जी को शाखा के कार्यभार सौंपा गया आगामी आने वाले समय में इस शाखा से आर्य वीर दल के शिविरों में आर्य वीरों को भेजा जाएगा। तथा छुट्टियों में सप्त दिवसीय प्रशिक्षण शिविर भी आयोजन किए जाएंगे।

प्रशिक्षण शिविर का समापन वैदिक यज्ञ के साथ संपन्न हुआ।

दिनेश जी के द्वारा प्राप्त सूचना

ॐ नमस्ते 🙏🏻
वाराणसी आर्य समाज – आर्य वीर दल की तरफ से छत्तीसगढ़ से चलकर आये आर्यवीर दल के युवा व्यायाम शिक्षक अदरणीय श्री रूपेन्द्र आर्य जी के द्वारा हमारे गाँव सुल्तान पुर में 5 दिवसीय आर्यवीर दल की शिविर 21/7/2021 को लगा था जो कि आज 25/7/2021 को पाँचवे दिन हमारे गाँव के बच्चों व युवाओ को बहुत ही सुन्दर और अनुशासित ढंग कुछ आसन और सर्वांग सुन्द्ररम् पूरे अभ्यास क्रम और भू नमनआसन और सूर्य नमस्कार आसन आपके द्वारा कराया गया और आदरणीय दिनेश आर्य जी द्वार इन सभी आसन , व्यायाम और सूर्य नमस्कार आदि का बहुत ही सुन्दर ढंग से वैज्ञानिक विश्लेशण किया गया जिससे की बच्चो एवं युवाओं को अपने स्वास्थ्य और स्वास्थ्य से ऊपर उठकर एक स्वस्थ्य समाज की कल्पना को साकार किया जा सकें इसके बाद युवा शिक्षक भाई रुपेन्द्र आर्य जी एवं आदरणीय दिनेश आर्य जी बहुत ही सुन्दर वैदिक पद्धति से हवन 🔥 यज्ञ का कार्यक्रम कराया गया इसके बाद बच्चों को प्रसाद स्वरूप केला और मिठाई की व्यवस्था हमारें आदरणीय श्री गनेश जी एवं भारत स्वाभिमान वाराणसी के जिला प्रभारी एवं राज्य कार्यकारिणी सदस्य आदरणीय श्री मुकेश जी की तरफ से की गयी थी हवन 🔥 यज्ञ के हमारे यजमान बने आदरणीय बिन्दु भारती भईया जी एवं उनके बडे लड़के एवं भाई दिपक भारती जी , रमेश पटेल जी, बीरू चौहान जी , शुभम चौहान, सुनील सेठ जी , शिवा जी विश्वकर्मा जी, दिनेश कुमार मौर्य जी , रोहित मौर्य जी , दिलीप पटेल जी, आदि सभी युवा एवं बच्चे इस शुभ घडी के साक्षी बने और आर्य समाज एवं आर्य वीर दल के इस अभियान को निरंतर चालू रखने को संकल्पित हुये 💐💐💐

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here