कन्याओं एवं युवतियों के लिए स्वर्णिम अवसर :-
दिनांक :- 25 दिसम्बर 2022 से 30 दिसम्बर 2022 तक
स्थान :- श्री सुमेर उच्च माध्यमिक विद्यालय, महामन्दिर चौराहा, मण्डोर मार्ग, जोधपुर
शिविर के मुख्य आकर्षण :-
• राष्ट्रीय भावना, अनुशासन, नैतिक शिक्षा तथा परोपकार की शिक्षा दी जाएगी ।
• योगासन, प्राणायाम, जूडो-कराटे आदि शारीरिक एवं आत्मरक्षा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
• व्यक्तित्व विकास, वक्तृत्व कला एवं आत्म विश्वास के विकास का प्रशिक्षण दिया जाएगा ।
• वैदिक विद्वानों द्वारा संध्या, यज्ञ, आर्य संस्कृति व वैदिक सिद्धान्तों पर व्याख्यान तथा शंका समाधान किया जाएगा ।
• चर्चित महिलाओं द्वारा जीवन में सफलता के गुर सिखाए जाएंगे।
• भोजन की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रहेगी ।
आवश्यक नियम व निर्देश :-
* ऋतु अनुकूल वस्त्र व नित्य प्रयोग होने वाला सामान साथ लाएं।
* अनुशासन का पालन आवश्यक होगा।
* कोई भी कीमती सामान अपने साथ न लेकर आएं।
* इच्छुक छात्राएं 100 रुपये प्रवेश शुल्क सहित अपना प्रवेश-पत्र अपने माता-पिता / अभिभावक द्वारा अनुमोदित कराकर 30 नवम्बर 2022 तक अवश्य जमा करवाएं सीटें सीमित होने के कारण विलम्ब से आने वाले आवेदन 1 स्वीकृत नहीं होंगे ।

दानी महानुभावों से अपील :-
इस छः दिवसीय विशेष शिविर के प्रबन्ध एवं भोजन आदि पर लाखों रुपये खर्च होने हैं। आप जैसे दानी महानुभावों के सहयोग से ही इस व्यय की पूर्ति होनी है |
अतः आपसे प्रार्थना है कि राष्ट्र निर्माण के इस यज्ञ को सफल बनाने के लिए आप अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग कराएं। आप यदि धनराशि के रूप में योगदान देना चाहते हैं तो समस्त क्रास चैक / बैंक ड्राफ्ट / ऑन लाईन खाता नं 05630110049792 IFSC Code : UCBA0000563 ARYA VEER DAL JODHPUR के नाम से भिजवाने की कृपा करें।
यदि वस्तु में दान देना चाहें तो आटा, दाल, चावल, शुद्ध घी, रिफाइन्ड, दलिया, चीनी, दूध, सब्जी, मसाले आदि सामान भिजवा कर सहयोग कर सकते हैं। आपके द्वारा दिए गए दान से कन्या चरित्र निर्माण रूपी पवित्र यज्ञ सफल होगा तथा आप पुण्य के भागी बनेंगें ।
आयोजक
आर्य वीर दल, जोधपुर
कार्यालय :- आर्य समाज, मण्डोर
सम्पर्क : 9413957390, 9461286152, 9829345220, 9414919246, 8955866989
इसे भी पढ़ें।
भव्य समापन समारोह आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर गुरुकुल येडशी महाराष्ट्र
आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा भरथना इटावा उत्तर प्रदेश
आर्य वीर दल बस्ती मंडल के तत्वावधान में संत कबीर नगर एवं बस्ती जनपद के आर्य वीरों का एक दिवसीय भ्रमण