*होली मिलन समारोह मनाया ।*
आर्यवीर दल चोरवड़ी में होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया । सर्वप्रथम प्रांतीय व्यायाम शिक्षक दिनेश कुमार आर्य ने समारोह में आए आर्यवीर व आर्यवीरांगनाओ को राष्ट्रीय प्रार्थना व सर्वांगसुंदर व्यायाम,सूर्य नमस्कार,भूमिनमस्कार,का अभ्यास संगीत पर करवाएं ।
तत्पश्चात उदयपुर जिले के कार्यकारी जिला संचालक बाबूलाल रजक ने अपने वक्तव्य में कहा संगठन में शक्ति होती है तथा सभी मिलकर रहे व कार्य करें । तत्पश्चात उदयपुर के नवनियुक्त संभाग संचालक जीवन लाल आर्यवीर ने सभी को व्यायाम के लाभ बताते हुए व्यायाम करने की सलाह दी । तथा हास्य योग से सभी का मनोरंजन करवाया । तथा सभी को होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए अपने वक्तव्य को विराम दिया । इस कार्यक्रम में मीत पुरी गोस्वामी कौशल मेनारिया अनुराग मेनारिया शुभम मेनारिया भरत गाडरी अंकित मेनारिया बहिन विशाखा मेनारिया बहिन पायल मेनारिया बहिन सुष्मिता मेनारिया बहिन माया मेनारिया बहिन काजल मेनारिया बहिन आंचल मेनारिया बहिन तनीषा मेनारिया तथा ध्वजगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ
।