आर्य वीरांगना शारीरिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर फरीदाबाद

0
128

आर्य वीरांगना शारीरिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर

| आर्य समाज मन्दिर सैक्टर 7 फरीदाबाद

4 जून 2023 रविवार से 7 जून 2023 बुद्धवारतक

नोट: शिविरार्थी 4 जून 2023 को प्रातः 8 बजे तक शिविर स्थल पर अवश्य पहुँच जाए

ध्वजारोहण एवं उद्घाटन4 जून 2023 प्रातः 9.00 बजे

शिविर शुल्क – 250 रुपये (दो सौ पचास रुपये)

आयु सीमा 14 वर्ष से 25 वर्ष

शिविर गणवेश – सफेद सूट सलवार, केसरिया दुपट्टा, सफेद जूते-जुराब

क्या साथ लाएं – भोजन पात्र, पेन, नोट बुक, हल्का बिस्तर, तेल, साबुन, दंत मंजन

क्या न लाएं – किसी भी तरह के आभूषण, मूल्यवान वस्तु, मोबाईल फोन

व्यायाम प्रशिक्षकाएं 1. श़्वेता आर्या 2. शालू 3. खुशी

महिला संरक्षिकाएं श्रीमती संघमित्रा कौशिक, श्रीमती सुमन बत्रा, श्रीमती प्रेम बहल

शिविर में सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा शिविरार्थियों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण दे कर उनके शारीरिक एवं बौद्धिक स्तर में वृद्धि करना, आत्मविश्वास उत्पन्न करना, धर्म एवम् ईश्वर सम्बन्धी शंकाओं का निवारण करने का प्रयत्न किया जाएगा। अभिभावको सेनिवेदन है कि अपनी प्यारी संतान का शिविर में भाग लेना सुनिशचित करें। अपील इस महान् एवं पुण्य कार्य हेतु तन, मन, धन आदि देकर पुण्य के भागी बनें। इसके लिए क्रास चैक तथा नकद धनराशी “आर्य वीर दल फरीदाबाद” के नाम दे सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here