आर्य वीर दल शारीरिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर फरीदाबाद

0
144

आर्य वीर

शारीरिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर

आर्य समाज मन्दिर सैक्टर 7. फरीदाबाद

शिविर अवधि: 8 जून 2023 से 11 जून 2023 रविवार तक

ध्वजारोहण एवं उद्घाटन : 8 जून 2023 प्रातः 9.00 बजे

शिविर शुल्क: 250 रुपये (दो सौ पचास रुपये)

आयु सीमा 14 वर्ष से 25 वर्ष

शिविर गणवेश – सफेद कमीज, खाकी निक्कर, सफेद जूते, सफेद जुराब, सैन्डो बनियान

बौद्धिक प्रशिक्षक: श्री सतीश कौशिक (9312083458 ) श्री कर्मचन्द शास्त्री (9868338567)श्री ईश्वर सिंह आर्य (9250456768)

शिविर में सुयोग्य प्रशिक्षकों द्वारा शिविरार्थियों को योगासन, प्राणायाम, ध्यान एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण दे कर उनके शारीरिक एवं बौद्धिक स्तर में वृद्धि करना, आत्मविश्वास उत्पन्न करना, धर्म एवम् ईश्वर सम्बन्धी शंकाओं का निवारण करने का प्रयत्न किया जाएगा। अभिभावकों से निवेदन है कि अपनी प्यारी संतान का शिविर में भाग लेना सुनिश्चत करे।अपील इस महान् एवं पुण्य कार्य हेतु तन, मन, धन आदि देकर पुण्य के भागी बने। इसके लिए क्रास चैक तथा नकद धनराशी “आर्य वीर दल फरीदाबाद” के नाम दे सकते हैं।

सूचना

सभी आर्यों को सूचित किया जाता है कि राजस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश में आर्य वीर दल के शिविरों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें आप अपने बच्चों को जरूर भेजेंशिविर निम्न प्रकार से है-केवल बालकों के लिए-3-9 मई छतरगढ जिला बीकानेर

14-21 मई -ऋषि उद्यान अजमेर

17 से 24 मई -गांव नादिया तहसील पिंडवाड़ा जिला सिरोही

22 से 4 जून -रेवली धाम

28 से 4 जून- बहरोड़ जिला अलवर

25 से 1 जून -बाड़मेर

3- 9 जून -महर्षि दयानंद स्मृति भवन जोधपुर

11 से 18 जून पटेल नगर पीपाड़ सिटी

15 से 21 जून जयसिंह पुरा झुंझुनू बालिकाओं के लिए शिविर

-25 मई से 31 मई बयाना भरतपुर

22 मई से 28 मई बहरोड जिला अलवर

20 से 26 मई महर्षि दयानंद स्मृति भवन जोधपुर

19 से 25 जून ऋषि उद्यान अजमेरसम्पर्क सूत्र

8005960428,9001434484

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here