।।आर्य वीर दल उo प्रo के आगामी शिविर।।
2 से 10 अक्टूबर आर्य समाज टेढ़ा बागपत,
10 से 14 अक्टूबर बिलसण्डा पीलीभीत,
14 से 20 अक्टूबर रामपुर सहारनपुर,
21 से 28 अक्टूबर हमीरपुर बाँदा,
28 अक्टूबर से 1 नवम्बर मुरलीपुर कानपुर
शिविर सम्बन्धित क्षेत्र के आर्य वीर दल और आर्य समाज के सभी अधिकारियों और कार्यकर्ताओं से विनम्र निवेदन है कि युवाओं को शिविरों में भेजें और स्वयं भी समय निकालकर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।
निवेदक
*पंकज आर्य*
कार्यकारी मुख्य संचालक
आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश

आर्य वीर दल यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें