🙏आवश्यक सूचना🙏
🇳🇪 महर्षि देव दयानंद सरस्वती जी 🇳🇪
आर्य वीर दल प्रशिक्षण श आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर नारायणगढ़ मध्य प्रदेश
🚩 के 200 वी जयंती वर्ष अंतर्गत आर्य समाज का युवा संगठन आर्य वीर दल मध्य प्रदेश एवं विदर्व का प्रांतीय चरित्र निर्माण एवं व्यायाम प्रशिक्षण शिविर दिनांक 19/05/2023 से 28/05/2023 तक स्थान सरस्वती शिशु मंदिर कोर्ट के पीछे महाराणा प्रताप चौराहा नारायणगढ़ मंदसौर में आयोजित किया जा रहा है
आर्य वीर दल के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य गणो ,कार्यकर्ताओं को सूचित किया जाता है कि अपनी-अपनी शाखाओं से अनुशासन प्रिय आर्यवीर इस प्रशिक्षण शिविर में अवश्य भेजें युवा साथियों को धर्म संस्कृति राष्ट्रप्रेम के संस्कारों से संस्कारित करने तथा शारीरिक और मानसिक उन्नतिके लिए और अपने जीवन निर्माण के लिए इस प्रशिक्षण शिविर में भेजना बहुत ही अनिवार्य है आर्य समाज में कार्यकर्ताओं का अभाव न हो यही आर्य वीर कार्यकर्ता आर्य समाज से जुड़कर के वैदिक धर्म एवं आर्य संस्कृति का प्रचार प्रसार एवं विस्तार करेंगे इसलिए आर्य वीर दल के प्रशिक्षण शिविर लगाए जाते हैं स्वयं की जिम्मेदारी समझे 🚩🚩 आप अपने बालक को इस प्रशिक्षण में भेजने हेतु संपर्क कर सकते हैं , मोबाइल नंबर 6260547277,,9343268100 🚩🚩;धन्यवाद🚩🚩आपका अपना आचार्य विजय राठौर ( प्रधान ) आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर एवं (प्रांतीय प्रचार मंत्री) :आर्य वीर दल मध्य प्रदेश एवं विदर्भ