संस्कृति शक्ति ॥ ओ ३ म् || आर्य वीर दल जनपद आगरा एवं आर्य समाज , एत्मादपुर मदरा , आगरा द्वारा वेद प्रचार एवं चरित्र निर्माण शिविर ओ ३ म् व्यायाम शिक्षक :
संयोजन : सेवा ( नई पीढ़ी को ईश्वर भक्त , देश भक्त , संस्कारवान , चरित्रवान बनाने का संकल्प ) महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज के उद्देश्य ‘ राष्ट्र निर्माण ‘ को ध्यान में रखते हुए नयी पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए , मातृ पितृ भक्त बनाने , नैतिक बनाने एवं व्यक्तित्व विकास के लिए आर्य वीर दल जनपद आगरा द्वारा बालकों के लिए वेद प्रचार एवं चरित्र निर्माण शिविर 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2021 तक महीपाल सिंह पूर्व प्रधान का मैरिज होम , ग्राम एत्मादपुर मदरा , कबीस रोड , आगरा में आयोजित किया जा रहा है , यह शिविर आवासीय नहीं है , प्रतिदिन प्रातः एवं सायं दो सभायें लगेंगी ( पूर्वान्ह 12 बजे से 2 बजे तक वेद प्रचार कार्यक्रम ( यज्ञ , भजन एवं प्रवचन ) एवं सायं 3 बजे से 6 बजे तक बालकों हेतु चरित्र निर्माण एवं राष्ट्र रक्षा शिविर ) होगा ।
शिविर में शारीरिक और बौद्धिक शक्ति संचय के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा । सर्वांग सुन्दर व्यायाम , जूडो – कराटे , दण्ड – बैठक , आसन – प्राणायाम आदि व्यायाम के साथ – साथ स्वास्थ्य रक्षा , बौद्धिक विकास , व्यक्तित्व विकास , कर्त्तव्य पालन , राष्ट्र रक्षा आदि जानकारियाँ दी जायेंगी । अस्माक बीरा उत्तर भवन्तु सभी महानुभावों से निवेदन है कि अपने बच्चों को उनके व्यक्तित्व विकास और नैतिक उत्थान के लिए इस शिविर में अवश्य भेजें ।
उपदेशगण : चन्द्रकान्त यादव ( प्रबन्धक , कृष्णा इन्टरनेशनल स्कूल , महुआखेड़ा , आगरा ) निवेदक : क्रान्तिकारी सन्यासी स्वामी शिवानन्द सरस्वती ( राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता ) आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ( राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता एवं संचालक , आर्यवीर दल पश्चिमी उ.प्र . ) श्री राजकुमार अग्निहोत्री ( योगाचार्य ) तुलसीराम आर्य ( सह संचालक , आर्यवीर दल जनपद आगरा ) जगदीश आर्य ( आर्य ज्वैलर्स , कलाल खेरिया ) , रमाकान्त सारस्वत ( संरक्षक , आर्यवीर दल पश्चिमी उ.प्र . ) , मनोज खुराना ( संचालक , आर्यवीर दल जनपद आगरा एवं प्रधान , आर्य समाज नाई की मण्डी ) , विश्वेद्रार्यः शास्त्री ( महामन्त्री , आर्यवीर दल जनपद आगरा एवं धर्माचार्य , आर्य समाज कमला नगर ) , राकेश तिवारी ( कोषाध्यक्ष , आर्यवीर दल जनपद आगरा एवं मंत्री , आर्य समाज ताजगंज ) , चन्दन सिंह ( प्रधान , आर्य समाज एत्मादपुर मदरा ) , गुलाब सिंह आर्य ( उपप्रधान , आर्य समाज एत्मादपुर मदरा ) , कालीचरन आर्य ( मन्त्री , आर्य समाज एत्मादपुर मदरा ) , राजवीर सिंह ( कोषाध्यक्ष , आर्य समाज एत्मादपुर मदरा ) , मानिक चन्द आर्य ( पुस्तकाध्यक्ष , आर्य समाज एत्मादपुर मदरा ) , तेज सिंह , त्रिलोकीनाथ , रामवीर सिंह , प्रीतम सिंह , सुरेश कुमार , दुष्यन्त सिंह ( ग्राम प्रधान ) , जगदीश गितारी , हरेश कुमार , पं . रामनिवास , अशोक कुमार ( ठेकेदार ) , नाहर सिंह , प्रताप सिंह , शिवशंकर एवं समस्त सदस्य आर्य वीर दल जनपद आगरा एवं आर्य समाज एत्मादपुर मदरा , आगरा । शिविर सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें – 9927859098 स्थान सीमित है , इसलिए शीघ्रता करें । आवेदन पत्र प्राप्त करने एवं जानकारी के लिए सम्पर्क करें – 8755601682 , 8393953346 , 9758981417
