दिनांक 11/11/2023 से 18/11/2023 तक
स्थान: सरस्वती विधा मंदिर (गुलाब बाग) बाढ युवाओं मे अपने सनातन धर्म के प्रति जागरूकता तथा एक एक व्यक्ति मे राष्ट्रीय चरित्र तथा संस्कार निर्माण के लिए 7 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण होने जा रहा है जिसमे सर्वांग सुन्दर व्यायाम, योगा, लाठी, भाला, तलवार, कराटे, परेड के साथ श्रेष्ठ विद्वानो के द्वारा राष्ट्र वादी विचारों का सम्प्रेषण, | ईश्वरोपासना, हवन यज्ञ आदि सिखाया जाएगा।
इसलिए आप सभी महानुभाव से निवेदन है कि अपने अपने बच्चों को जो 10 वर्ष से 30 वर्ष तक अविलंब रजिस्ट्रेशन करवा लें। स्थान सीमित है । ऐसा अवसर बार-बार नही आता है।

धन्यवाद
कार्यक्रम संयोजक: हरि नारायण प्रधान (संचालक आर्य वीर दल बिहार प्रदेश)
उत्प्रेरक: श्री दिनेश आर्य जी (उत्तरी भारत केन्द्रीय प्रभारी आर्य वीर दल)