आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ऑनलाइन कार्यशाला

0
108

आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की ओन लाइन कार्यशाला🚩🚩🚩 ओ३म् 🚩🚩🚩नमस्ते जी *समाज कल्याण की भावना रखने वाले सभी भाई बहनों को सूचित किया जाता है कि महर्षि दयानन्द सरस्वती जी महाराज के मिशन “कृण्वन्तो विश्वमार्यम्” को गति देने के लिए आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा एक कार्यशाला २६ जनवरी से ३० जनवरी २०२२ तक ऑनलाइन गूगल मीट पर प्रतिदिन सायंकाल ७:०० बजे से ९:०० बजे तक आयोजित की जारही है। जिसमें वैदिक विचार धारा को विस्तार देने की इच्छा रखने वाले सभी भाई बहन भाग ले सकते हैं। जिसका लिंक आपको समय से साझा किया जायेगा।* कार्यशाला में निम्नलिखित बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी दी जायेगी।👉 आर्य वीर दल क्या है और इसकी आवश्यकता क्या है ?👉 आर्य वीर दल का उद्देश्य ?👉 आर्य वीर दल का इतिहास ?👉 आर्य वीर दल का स्वरूप ?👉 आर्य वीर दल के वर्तमान अधिकारियों की जानकारी। 👉 आर्य वीर दल संगठन को मजबूत कैसे बनायें ? 👉 क्या करें कि संगठन अपने उद्देश्य में सफल हो सके ? 👉 मीडिया – प्रिन्ट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एवं सोशल मीडिया द्वारा संगठन का प्रचार कैसे किया जाय। 👉 जिला संचालकों के लिए दिशा निर्देश एवं जिला संचालकों की समस्याओं का समाधान। आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी अधिकारियों और जिला संचालकों से विनम्र निवेदन है कि इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए आप अपने सुझाव देने की कृपा करें। आप सभी अपने माध्यम से सभी को सूचित करके सुनिश्चित करें कि जनपद की कार्यकारिणी के सभी सदस्य और आपके सम्पर्क के सभी आर्य वीर इस कार्यशाला में भाग लें। चूंकि इस कार्यशाला में भाग लेने के लिए कहीं जाना नहीं हैं अपने मोबाइल से ही अपने स्थान पर ही रहकर ओन लाइन जुड़ना है। ( ओनलाइन जुड़ने में यदि बाधा आती है तो हमसे सम्पर्क कर सकते हैं ९८९७०६०८२२) कार्यशाला में डॉ॰ स्वामी देवव्रत सरस्वती ( अध्यक्ष सार्वदेशिक आर्य वीर दल ), आचार्य स्वदेश जी महाराज ( अध्यक्ष गुरु विरजानन्द न्यास मथुरा ), आचार्य सत्यवीर आर्य ( प्रधान संचालक सार्वदेशिक आर्य वीर दल ), श्री समर सिंह ( संचालक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश ), श्री पंकज आर्य ( कार्यकारी संचालक आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश ) आदि का मार्ग दर्शन प्राप्त होगा।हमारे सहयोगी :- सभी जिला संचालक पश्चिमी उत्तर प्रदेश श्री अवनीश आर्य ( सहारनपुर ), श्री मोहित आर्य ( मुजफ्फरनगर ), श्री राजकुमार आर्य ( शामली ), डॉ कपिल मलिक ( मेरठ ), श्री यतेन्द्र आर्य ( बागपत), डॉ प्रेमपाल शास्त्री ( हापुड़ ), श्री ओमेन्द्र आर्य ( गाजियाबाद ), श्री कर्ण सिंह आर्य ( गौतमबुद्ध नगर ), श्री प्रेमपाल आर्य ( अलीगढ़ ), श्री सुरेश चन्द आर्य ( बुलन्दशहर ), श्री सुन्दर आर्य ( हाथरस ), श्री सुकान्त आर्य ( कासगंज ) , श्री प्रताप आर्य (एटा ), श्री मनोज खुराना ( आगरा ), श्री धर्मेन्द्र आर्य ( मथुरा ), श्री नवीन शास्त्री ( फिरोजाबाद ), श्री धर्मवीर आर्य ( मैनपुरी ), श्री ओंकार आर्य ( बरेली ), आचार्य विजयदेव ( बदायूँ ), श्री रामवीर देव आर्य ( शाहजहांपुर ), स्वामी निरञ्जनानन्द ( पीलीभीत ), श्री लोकेश आर्य ( मुरादाबाद ), श्री ज्योति बसु आर्य ( सम्भल ) श्री ओमवीर आर्य ( रामपुर ), श्री नीरज आर्य ( बिजनौर ), श्री चेतराम आर्य ( अमरोहा )निवेदकआचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ( संचालक ), आचार्य जीवन सिंह आर्य ( महामन्त्री ), जसवीर आर्य ( कोषाध्यक्ष ), मवासी सिंह आर्य ( संगठन मन्त्री ), स्वामी सुरेन्द्रानन्द ( संरक्षक ), इं० रमाकान्त सारस्वत ( संरक्षक ), स्वामी देवव्रत ( संरक्षक ), डॉ० ईश्वर प्रसाद आर्य ( संरक्षक ), कोमल सिंह आर्य ( संरक्षक ) ओमवीर आर्य ( सहसंचालक ), विद्यासागर आर्य ( सहसंचालक ), जयगोपाल आर्य ( सहसंचालक ), पं० बिपिन बिहारी आर्य ( सहसंचालक ), रविकर आर्य ( सहसंचालक ), आचार्य चन्दनमित्र आर्य (सहसंचालक ), अभय यादव ( मन्त्री ), अनुराग आर्य ( मन्त्री ), हरपाल सिंह आर्य ( मन्त्री ), योगेश शास्त्री ( बौद्धिकाध्यक्ष ), रामकुमार आर्य ( बौद्धिक शिक्षक ), हरिशरण आर्य ( व्यायाम शिक्षक ), अनंगपाल आर्य ( प्रचार मन्त्री )*सार्वदेशिक आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here