*आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कार्यशाला*
दिनांक 26 जनवरी से 30 जनवरी 2022 तक प्रतिदिन सायं 7:00 बजे से 9:00 बजे तक
ओन लाइनकार्यशाला में जुड़ने के लिए निम्नलिखित निर्देश का पालन करें -To join the meeting on Google Meet, click this link: https://meet.google.com/hmf-pkbh-scn Or open Meet and enter this code: hmf-pkbh-scn
अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से गूगल मीट नामक एप इंस्टाल कर लीजिए। कार्यशाला के समय उपरोक्त लिंक को क्लिक कीजिए तो क्लिक करते ही आपके मोबाइल पर एक सन्देश दिखेगा ask to join फिर इसे क्लिक करते ही आप कार्यशाला से जुड़ जायेंगे । किसी भी समस्या के लिए आप 9897060822 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ध्यान रहे कार्यशाला में जुड़ने से सम्बन्धित समस्या का निराकरण कार्यशाला के पन्द्रह मिनट पहले ही कर लें जिससे कार्यशाला में कोई बाधा उत्पन्न न हो।
( कृपया अपने मोबाइल की बैटरी चार्ज करके रखें, इण्टरनेट चेक करलें और गूगल मीट एप को अपडेट करके रखें ।)
कार्यशाला में जुड़ने के लिए प्रतिदिन यही लिंक रहेगा, आप सभी से विनम्र निवेदन है कि आप अपने माध्यमों से सन्देश बनाकर सभी भाई बहनों को व्यक्तिगत सूचित करें फोन करके उनसे जुड़ने का आग्रह करें तथा सोशल मीडिया जैसे वाट्साप और फेसबुक आदि पर भी सन्देश साझा करें।
निवेदक
आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री ( संचालक )
आचार्य जीवन सिंह ( महामन्त्री )
*आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश*