🚩🚩🚩 ओ३म् 🚩🚩🚩
*कार्यशाला*
नमस्ते जी
ऋषि मिशन को गति देने के लिए आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश द्वारा १ और २ जनवरी २०२२ को सिद्धिविनायक फार्म हाउस नादा पुल खैर रोड अलीगढ़ में कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रान्तीय और प्रान्तभर की समस्त जनपदीय कार्यकारिणियों के पदाधिकारी भाग लेंगे।
आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों और सभी जनपदों की कार्यकारिणियों के पदाधिकारियों से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की कृपा करें।
*अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें - 9719375848 ; 9758741822 ; 09758763878*
निवेदक
आचार्य हरिशंकर अग्निहोत्री
संचालक
आर्य वीर दल पश्चिमी उत्तर प्रदेश