*अत्यंत महत्वपूर्ण सूचना*
*स्वामी देवव्रत सरस्वती जी (सार्वदेशिक आर्य वीर दल अध्यक्ष)* ने अपने जीवन काल में जो कुछ भी व्यायाम सीखा और प्रशिक्षण दिया है उन सभी का भारतीय व्यायाम के नाम से एक पुस्तक के रूप में प्रकाशित करवाया है यह पुस्तक हमारे लिए किसी धरोहर से कम नहीं है इस पुस्तक के दो भाग हैं पहले भाग में सभी प्रकार के व्यायाम एवं दूसरे भाग में शस्त्राचार्य श्रेणी तक पाठ्यक्रम उपलब्ध है।
और आत्मरक्षा का भी पुस्तक प्रकाशित करवाया है। जो बहुत ही महत्वपूर्ण है वर्तमान समय में कन्याओं को प्रशिक्षण देने में यह पुस्तक बहुत लाभकारी रहेगा
*एक अच्छा विद्यार्थी अपने गुरुओं के विद्याओं का संग्रहण करता है और उसका प्रचार प्रसार करता है यही उसका धर्म है*
हमारा कर्तव्य है कि इस पुस्तक को हम सभी अपने पास रखें क्योंकि यह स्वामी जी के संपूर्ण जीवन में उन्होंने जो कुछ सीखा है हमारे लिए धरोहर के रूप में प्रकाशित करा दिया है और पाठ्यक्रम को समझने के लिए लगभग ढाई हजार चित्र दिए गए हैं पुस्तक के कुछ फोटो प्रति नीचे भेज रहे हैं जिससे आप को समझने में सहायता होगी
इस पुस्तक का सभी प्रचार प्रसार करें
यह दोनों पुस्तक 1 किलो से थोड़ा ज्यादा है
भारतीय व्यायाम के पुस्तक की कीमत ₹1000
आत्मरक्षा पुस्त के कीमत ₹800
कोरियर के माध्यम से आपके क्षेत्र में उपलब्ध कराया जाएगा।
पुस्तक सीमित मात्रा में प्रकाशित हुआ है जिनको भी यह पुस्तक चाहिए कृपया वह मुझे 98278 98510 पर संदेश भेजें
स्वामी जी के अन्य महत्वपूर्ण पुस्तकें
वेद स्वाध्याय
व्याख्यान शतक
अष्टांग योग
आर्य वीर दल पाठ्यक्रम
व्यक्तित्व विकास
योगासन
धनुर्वेद