आबुरोड। आर्य वीर दल सिरोही और आर्य समाज आबुरोड के संयुक्त तत्वावधान में दयानन्द पैरेडाइज विद्या पीठ परिसर में दिनांक 25/12/2022 से आरंभ हुए योग व्यायाम आत्मरक्षा एवं चरित्र निर्माण शिविर का समापन समारोह दिनांक 01/ 01/2023 को *स्वामी आर्येशानन्द सरस्वती* की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि *श्री सुनिल जुन I.G. C.R.P.F आबु पर्वत* ने आर्य वीर दल द्वारा आयोजित शिविरों की सराहना करते हुए कहा कि एसे शिविर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण स्थान रखते है।




शिविर के प्रेरणास्त्रोत *आचार्य ओम प्रकाश आर्य ने शिविरार्थियों को आर्य वीर दल से जुड कर कार्य करने का आह्वान किया। आर्य समाज आबुरोड के प्रधान मोतीलाल आर्य ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। आर्य वीर दल राजस्थान के *प्रांतीय सह संचालक आर्य दशरथ चारण ने शिविर का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। *प्रांत के व्यायाम शिक्षक भागचंद आर्य ने कैलाश आर्य, पुजा आर्या और अनुराधा आर्या के सहयोग द्वारा शिविरार्थियों से शानदार प्रदर्शन करवाया ।



दयानन्द पैरेडाइज विद्या पीठ के प्राचार्य प्रवीण आर्य ने समस्त व्यवस्थाओं का प्रबंधन किया। आर्य वीर दल सिरोही *जिला संचालक गौरव आर्य, मंत्री मंगलराम गरासिया, महेन्द्र रावल, दीपक रावल, चंद्रप्रकाश आर्य आदि* ने मिलकर 70 वर्ष से अधिक आयु वाले पुराने आर्य वीरों उपवस्त्र पहनाकर सम्मान किया। कुल मिलाकर जबरदस्त कार्यक्रम रहा।
इसे भी पढ़ें।
आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर समापन समारोह उड़ीसा
आर्यवीर वीरांगना दल चरित्र निर्माण शिविर चंद्रपुरा छतरपुर मध्य प्रदेश