आर्य वीर दल जूनागढ़ के द्वारा प्राकृतिक एवं बलिदानों के स्मृति स्थलों का किया गया भ्रमण

0
121

नमस्ते
आर्य वीर दल ,आर्य समाज ,जूनागढ़ द्वारा आर्य वीर दल ,गुजरात की 13 से 15 अगस्त तक 3 दिन की प्रकृति भ्रमण शिविर आर्य वीर दल अध्यक्ष दीपक आर्य एवम ब्र.आनंद जी के सानिध्य में संपन्न हुई ,इस शिविर में जूनागढ़ ,टंकारा, लिंबड़ी ,राजकोट, बिलखा से ३० आर्यवीर आए थे,
गिरनार के गिरिमाला में प्राकृतिक भ्रमण के साथ स्वतंत्रता पर्व मनाया गया ,जिसमें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जूनागढ़ के शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई, निवृत्त आर्मी मेन श्रीभावेश भाई गालोरिया और आर्य समाज के मंत्री श्री कांतिभाई कीकानी के हाथों से ध्वज वंदन किया गया,

 

 

 

 

 

 

ध्वज वंदन के बाद राष्ट्र की उन्नति के लिए राष्ट्र रक्षा यज्ञ में विशेष आहुतियां दी गई।
इसके बाद बच्चों के लिए देश भक्ति गीत एवम वक्तृत्व स्पर्धा आयोजित की गई जिसमें जूनागढ़ के और आर्य वीर दल के आर्य वीरों ने उत्साह के साथ भाग लिया अंत में सभी स्पर्धको और आर्य वीरों को उपहार देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समापन प्रीति भोजन के साथ हुआ।

 

 

डॉक्टर स्वामी देवव्रत सरस्वती जी का हरियाणा प्रांत में दौरा

 

आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर बिहार

 

 

आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ संपन्न सोनीपत

 

आजादी का अमृत महोत्सव एवं आदिवासी अंचल में जागरूकता कार्यक्रम

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here