महर्षि देव दयानंद जी की 200 वी वर्ष जयंती के उपलक्ष में आर्य समाज एवं आर्य वीर *दल जिला सीहोर द्वारा विगत एक माह से ब्लू वर्ल्ड हाई स्कूल पचामा में चल रहे (लाठी) दण्ड प्रशिक्षण शिविर का समापन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित आर्य वीर दल के प्रांतीय प्रचार मंत्री आचार्य विजय राठौर प्रधान आर्य समाज लोधी मोहल्ला गंज सीहोर एवं आर्य वीर दल जिला सीहोर जिला के बौद्धिक अध्यक्ष संतोष सिंह जी आर्य आर्य समाज के प्रचार मंत्री वासुदेव जादवानी कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

विद्यालय के संचालक श्रीमान बसंत दासवानी जी एवं उनके सुपुत्र श्रीमान जयंत दासवानी जी का आर्य समाज की ओर से बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद जिन्होंने इस कार्यक्रम हेतु आर्य वीरांगनाओं को अपने विद्यालय में शस्त्र का प्रशिक्षण दिलाया।
इस कार्यक्रम हेतु आर्य समाज एवं आर्य वीर दल के समस्त पदाधिकारियों ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की*