नमस्ते
आर्य समाज टंकारा द्वारा संचालित आर्य वीर दल एवं आर्य वीरांगना दल प्रशिक्षण शिविर टंकारा में शुरू हुआ जिसमें आर्य वीर दल टंकारा के संचालक श्री अश्विनभाई के द्वारा ध्वज लहरा के शिविर की शुरुआत की गई।

कुल मिलाकर १४३, आर्यवीर (८३- आर्यवीर) वीरांगनाओ(६० वीरांगना) की उपस्थिति थी । जिसको श्री चंद्रप्रकाश आर्य राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं सुवास शास्त्रीजी राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं पडसुंबिया रितेशभाई राष्ट्रीय उपव्यायाम शिक्षक तथा अनेक सीनियर आर्य वीरों ने बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण दिया। आर्य वीरांगनाओं के लिए *पडसुंबिया रुचिताबेन, दुबरिया ध्रुवीबेन और कुकड़िया प्रियाबेन प्रशिक्षण दे रहे हैं।

आज पूरे दिन बच्चों ने कई चीजें सीखी इस प्रकार प्रत्येक आर्य समाज अपने आर्य समाज में स्थानीय शिविर लगाएंगे तो नए-नए आर्यवीर वीरांगना मिलती रहेगी और आर्य समाज को संभालने वाली नई पीढ़ी भी हमको मिलती रहेगी शिविर समापन 30 तारीख को किया जाएगा।
धन्यवाद
इन खबरों को भी पढ़ें।
आर्य वीरांगना शारीरिक एवं आध्यात्मिक प्रशिक्षण शिविर फरीदाबाद