🏀🥎🏀ओ३म्🏀🥎🏀
यदि कोरोना महामारी के कारण सरकार के तरफ से सम्पूर्ण बंदी का फरमान जारी नहीं किया गया तो आर्य समाज मधुबनी बिहार का अगला कार्यक्रम इस प्रकार है –
1- दिनांक 15 /1/2022 से 17/1/2022 तक वेद कथा ज्ञान यज्ञ , आर्य समाज सीतामढ़ी के तत्वावधान में पुपरी प्रखण्ड के चैनपुरा ग्राम में।
2- आध्यात्मिक शिविर वेद कथा ज्ञान यज्ञ , आर्य समाज मधुबनी के तत्वावधान में , दिनांक 26/1/2022 से 30/1/2022 तक झंझारपुर प्रखंड के बनौर ग्राम में ।
3- दिनांक 30/1/2022 को अपराह्न 1 बजे से 5 बजे तक आध्यात्मिक प्रवचन , आचार्य सत्यव्रत जी रोहतक हरियाणा के द्वारा ।
4- दिनांक 23 एवं 24 फरवरी 2022 वेद कथा ज्ञान यज्ञ , सुपौल में , जिला आर्य समाज सुपौल के तत्वावधान में ।
5 – दिनांक 26 फरवरी से 28 फरवरी 2022 तक , वेद कथा ज्ञान यज्ञ , मधुबनी जिला के घोघरडीहा प्रखण्ड के गोर्गामा ग्राम में ।
5 – मार्च 11 से 13/2022 तक मधुबनी जिला के लखनौर प्रखण्ड के बेलही ग्राम में वेद कथा ज्ञान यज्ञ।
6 – अप्रैल 12 से 14 /2022 तक वेद कथा ज्ञान यज्ञ , मधुबनी जिला के मधेपुर प्रखण्ड के द्वालख ग्राम में ।
7 – मई 1 से 8 , चरित्र निर्माण शिविर , रिजनल पब्लिक स्कूल मधुबनी एवं मई 10 से 17/2022 तक , पोल स्टार पब्लिक स्कूल मधुबनी में ।
उपरोक्त सभी कार्यक्रमों को उन उन स्थान के व्यवस्थापकों के द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है । अलग अलग कार्यक्रम हेतु अलग अलग विद्वान पधार रहे हैं जिनकी स्वीकृति भी मिल चुकी है । इन आयोजनों को और भी अधिक सुन्दर बनाने में आप यदि हमारा मार्गदर्शन कर सकें तो आपका स्वागत है ।
टिप:- मधुबनी बिहार में 1 से 8 मई चरित्र निर्माण शिविर रीजनल पब्लिक स्कूल मधुबनी और 10 से 17 तक पोल स्टार पब्लिक स्कूल मधुबनी में आर्य वीर दल चरित्र निर्माण शिविर लगाया जाएगा यह प्रशिक्षण शिविर केवल विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए है।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें 6205967957
निवेदक
सुशील
मंत्री
आर्य समाज मधुबनी
संस्थापक
आर्ष गुरुकुल दयानंद वाणी जरैल , जिला मधुबनी बिहार । सम्पर्क सूत्र –
6205967957
8809852187