समापन कार्यक्रम विवरण
आदर्श जीवन निर्माण शिविर”
आर्य प्रतिनिधि सभा मुंबई के अंतर्गत आर्य वीर दल मुंबई द्वारा आयोजित
७३वे आदर्श जीवन निर्माण शिविर के समापन समारोह के कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं। अपने बच्चों का भव्य प्रदर्शन देखने के लिए समारोह में पधारकर हमें अनुगृहीत करें।
अतिथि महानुभावश्री मिठाई लाल जी (प्रधान आर्य प्रतिनिधि सभा मुंबई)
श्री दिलीप वेलाणी (अधिष्ठाता आर्य वीर दल मुम्बई)
श्री अरुण अब्रोल(महामंत्री आर्य प्रतिनिधि सभा मुंबई)
श्रीमती यशबाला गुप्ता (प्रधान आर्य समाज सांताक्रुज)
श्री संदीप आर्य (महामंत्री आर्य समाज सांताक्रुज)
श्री विजय गोतम (मंत्री आर्य समाज काकडवाडी)
श्री वेद प्रकाश गर्ग (प्रधान आर्य समाज चेम्बूर)
श्री राजकुमार दीवान (प्रधान आर्य समाज वाशी)
श्री महेश वेलाणी (मन्त्री आर्य प्रतिनिधि सभा मुंबई)
श्री अशोक आर्य ( शिविराध्यक्ष)
श्री ओम प्रकाश शुक्ला (प्रधान आर्य समाज वसई)
श्री हरीश आर्य (प्रधान आर्य समाज अंधेरी)
श्री पवन अब्रोल (कोषाध्यक्ष आर्य समाज गोरेगांव)
श्री रामस्वामी भैरी (आर्य समाज भिवंडी)
श्री भूपेश गुप्ता (मार्केट आर्य समाज मुलुंड कालोनी)
श्री वेल्जी भाई (प्रधान आर्य समाज डोंबिवली)
श्री वसंत भाई शाह सांताक्रुज
श्री प्रभुलाल धनजी वेलाणी (“आर्यवीर गौरव” सम्मान ग्रहीता)
प्रात 8 से 9.30 बजे तक (ब्रह्मयज्ञ एवं देवयज्ञ)
9.30 से 10:00 बजे तक अल्पाहार 10 से 12:45 बजे तक
शिविरार्थियों का प्रतिभा प्रदर्शन एवं सम्मान समारोह 12:45 से 1.00 बजे तक
शिविर समाप्ति की घोषणा एवं ध्वजावतरण तथा शान्ति पाठ 1.00 बजे
प्रीति भोज स्थान- आर्य समाज सांताक्रुज पश्चिम लिंकिंग रोड मुंबई
निवेदक:-
आर्य वीर दल मुम्बईमहामंत्री:- पं. धर्मधर आर्य (9029421718)
निदेशक:-
नरेंद्र शास्त्री (9869113402)
इसे भी पढ़ें :-
10 दिवसीय आर्य वीर दल प्रशिक्षण शाखा,
आर्य वीर दल जनपद अलीगढ़ के आदर्श किसान इंटर कॉलेज में शाखा प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ