19 मार्च को नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर

0
118

नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण शिविर संबंधित आवश्यक सूचना :-

महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती पर सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा मनाएं जाने वाले कार्यक्रमों के क्रम में अगला कार्यक्रम नेत्र परीक्षण एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम ग्राम सुल्तानपुर, रामनगर, वाराणसी में फरवरी में दिनांक 19/3/2023 रविवार को आयोजित किया गया है।

इस परीक्षण सभी प्रबुद्ध जनों, आर्यवीरों एवं आर्य जनों की सम्मान जनक उपस्थिति और सहयोग अपेक्षित है।

https://aryasamaj.site/2023/02/21/swami-shraddhanand-ji-ka-hindi-prem/

निवेदक

दिनेश आर्य

वाराणसी।

9335479095

वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें।

https://youtu.be/nlOnJ9uoP5k

इन खबरों को भी पढ़ें।

सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं जैवविविधता के प्रति भी किया जा रहा है जागरूक

आर्य वीर दल,जिला मेरठ के तत्वावधान में योग-व्यायाम, चरित्र निर्माण एवं आदर्श युवा निर्माण का आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here