दिनांक : 19/10/2023 से दिनांक : 25/10/2023 तक
परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा से प्राचीन गुरुकुल शिक्षा पद्धति के अनुसार गुरुकुल दिनों-दिन आगे बढ़ रहा है, यह सब आपके सहयोग से हम सब गुरुकुल वासियों का उत्साह वर्द्धन कर हमें संकल्पित किया है अतः यह कार्यक्रम गुरुकुल सम्मेलन के साक्षी बनकर उत्साह वर्धन करेंगे। और हम आशा करते हैं कि आप भी राष्ट्रहित में गुरुकुलीय भक्ति हृदय से तन-मन-धन से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करेंगे।
आर्य वीर दल चरित्र निर्माण शिविर लगभग तीन सौ छात्रों का निःशुल्क शिविर है इस शिविर में छात्रों को शारीरिक, आत्मिक और सामाजिक उन्नति के बारे में विशेषज्ञों के द्वारा अवगत कराया जायेगा। शिविर में सहयोग आप हमें आटा / गेंहू, दालें, चावल, शक्कर, मसालें, दूध, घी एवं नगद राशि भेज कर सहायता प्रदान कर सकते हैं। छात्रहित में आपका सहयोग सदैव आपके लिए कल्याणकारी हो। धन्यवाद।
आप एक समय का भोजन या पूरे दिन का भोजन देकर भी सहायता कर सकते है।
आमंत्रित विद्वज्जन यज्ञब्रह्मा एवं व्यासः – श्री काशीराम जी अनल कानड़ (आगर) भजनोपदेशक एवं वरिष्ठ समाज सेवक, स्वामी अमलानन्द जी सरस्वती, मथुरा (उत्तरप्रदेश) भजनोपदेशक, पूज्य स्वामी कल्पानंद जी महाराज उज्जैन (म.प्र.) आचार्य आनन्द पुरुषार्थी (अंतर्राष्ट्रीय वैदिक प्रवक्ता नर्मदापुरम म.प्र.), आचार्य दयासागर जी (वैदिक विज्ञान) धांदला झाबुआ (म.प्र.) आचार्य भीमदेव नैष्टिक जी संस्थापक (गुरुकुल मण्डला म.प्र.), श्री दिनेश वाजपेयी, प्रधान आर्य समाज (विदिशा) बरिष्ठ समाज सेवक, श्री सुखदेव शर्मा, सम्पादक वैदिक संसार-इंदौर, वरिष्ठ समाज सेवक, आचार्य दार्शनेव लोकेश, नोएडा (उत्तरप्रदेश) विशेषज्ञ गणित ज्योतिषाचार्य, श्री प्रतापसिंह आर्य भजनोपदेशक सहारनपुर, श्री सुखदेव जी (उत्तरप्रदेश)
छात्रावास भवन उद्घाटन दिनांक : 25/10/2023 बुधवार एकादशी
उद्घाटनकर्ता: दाता श्री अनुभाई तेजाणी श्रीमती मंजुला बेन पटेल श्री केशुभाई अध्यक्ष जी, श्रीमती काशीबा हरिभाई गोटी चेरिटेबल ट्रस्ट एवं कर्मयोगी परिवार सुरत (गुजरात) कर कमलों सेसांस्कृतिक कार्यक्रम (शौर्य प्रदर्शन)|
दिनांक – 19/10/2023 से 25/10/2023 तक |
आर्यवीर दल चरित्र निर्माण शिविर (फौजी ट्रेनिंग)वेद प्रवचन एवं भजन
दिनांक: 19/10/2023 से 25/10/2023 तक
समय: दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक शाम 07 से रात्रि 09 बजे तक
विषय1. बिगडती संतान, रोता इंसान और समाधान..
2. छुआ-छूत एवं जातिवाद सामाजिक बुराई
3. मेरा राष्ट्र मेरा धर्ममुख्य अतिथि : मान. श्री शिवराजसिंह चौहान मुख्यमंत्री म.प्र.अतिथिगण:- मान. श्री ज्ञानेश्वर पाटिल सासंद खण्डवा, मान. श्री देवेन्द्र वर्मा विधायक खण्डवा, मान. श्री रामदांगोरे विधायक पंधाना, मान. श्री नारायण पटेल विधायक मांधाता, मान. श्री सेवादास पटेल जिला अध्यक्ष भाजपा- खण्डवा, डॉ. दिलीप हिन्दुजा, हिन्दुजा हॉस्पिटल, खंडवा आदरणीय श्री संतोष राठौर- प्रदेश महामंत्री भाजपा ओबीसी मोर्चा, आदरणीय श्री विजय बहादुर- भाजपा किसान मोर्चा सदस्य म.प्र. आदरणीय श्री कुन्दन मालवीय वरिष्ठ कांग्रेस नेता खण्डवा, आदरणीय श्री सुनील आर्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता खण्डवा, आदरणीय श्री विकास बोन्डे पूर्व जनपद सदस्य, खण्डवा, निदेशक महषि पतंजलि संस्कृत संस्थान – भोपाल (म.प्र.), डॉ. श्री मुनीष मिश्रा- शहर अध्यक्ष कांग्रेस, खण्डवा मीडिया मण्डल : श्री आनन्द दराडे जी (बीड), श्री शुभम जायसवाल (जावर) खण्डवा
कार्यक्रम स्थल -:-
गुरुकुल आश्रम
वेदयोग महाविद्यालय गुरुकुल आश्रम मार्ग केहलारी जि. खांडवा म.प्र. (भारत) आर्यावर्त चलभाष 9179183833, 9165168158, 9174522163
वेदयोग महाविद्यालय
Ale-3094649908 (IFSC-Code:CBIN0280761)
सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया, शाखा शिवाजी चौक, खण्डवा गुरुकुल 80G के अन्तगत आयकर से मुक्त है।
नोट – गुरुकुल प्रांगण एवं आस-पास किसी भी तरह का मद्यपान (नशा) एवं धूम्रपान करना अशोभनीय एवं दण्डनीय अपराध है। जिससे आप अपमानित हो सकते है।
गुरुकुल में पहुँचने हेतु खण्डवा से बस वाहन से केहलारी जावर गूंदी रोड़ से केहलारी गुरुकुल में स्वागत है ।