आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर बागपत

0
95

सारे संसार को आर्य बनाएं

जिला आर्य प्रतिनिधि सभा व आर्य वीर दल बागपत युवा चरित्र निर्माण, आत्मरक्षा, व्यक्तित्व विकास, योग, आदर्श जीवन प्रशिक्षण शिविर

उद्देश्य :-

युवाओं को वैदिक धर्म एवं राष्ट्रीयता से संस्कारित करते हुये चरित्र निर्माण एवं व्यक्तित्व विकास का शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण देनाआर्य वीर दल शिविर

दिनांक 22 मई से 28 मई 2023

शिविर स्थल :-

” ऋषिकुलम” विद्यालय, बंसी (बागपत)

मान्यवर,

आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि जिला आर्य प्रतिनिधि सभा व आर्यवीर दल, बागपत के द्वारा राष्ट्र युवा शक्ति को पाश्चात्य संस्कृति के प्रदूषण, मादक पदार्थों के सेवन, टी.वी., इण्टरनेट व मोबाईल फोन आदि से होने वाले दुष्प्रभावों से बचाकर वैदिक संस्कृति एवं महर्षि दयानन्द की क्रान्तदर्शी विचारधारा से अवगत कराना है जिससे युवाओं का शारीरिक, बौद्धिक और नैतिक विकास हो सके।

अभिभावकों से निवेदन :-

यदि आप चाहते हैं कि आपकी सन्तान उत्तम विद्यार्थी, उत्तम पुत्र, उत्तम नागरिक, बलवान, चरित्रवान, राष्ट्रभक्त, ईश्वर भक्त मातृ-पितृ भक्त बनें, प्रत्येक कार्य में श्रेष्ठ हो और आपको मान सम्मान दें तो उन्हें शिविर में भेजें।

हमारा प्रयास रहेगा कि उनके जीवन निर्माण, चरित्र निर्माण, शारीरिक निर्माण के लिये योग्य, शिक्षकों द्वारा उनको योग, व्यायाम, आसन, प्राणायाम, जूडो कराटे आदि का प्रशिक्षण तथा आत्मिक, बौद्धिक व मानसिक उन्नति हेतु नैतिक शिक्षा, संध्या, यज्ञ व सुसंस्कारों के साथ सामाजिक उन्नति हेतु सेवा भाव, आपसी सहयोग, अनुशासन भाईचारा बनाने की शिक्षा प्रदान कराये तथा सुजाछूत, पाखण्ड, अंध विश्वास, नशा आदि बुराईयों से दूर रहने के उपाय बतायें जिससे देश को राष्ट्रभक्त, आचारवान, शिष्ट, व सभ्य नागरिक प्राप्त हो सकें।

अतः आप इस राष्ट्र निर्माण के कार्य में बालकों को शिविर में भाग लेने के लिये प्रेरित करें तथा शिविर हेतु अपना सात्विक आर्थिक सहयोग भी प्रदान करें।

व्यायाम शिटाक : कृष्णपाल आर्य (पलड़ी), हरेन्द्र आर्य (खामपुर), जयराम आर्य ( कनवाडा)

शिविर पंजीकरण शुल्क 300/-रू० शिविर प्रारम्भ 22 मई 2023 प्रात 8.00 बजे शिविर प्रारम्भ 22 मई 2023 प्रात 8.00 बजे

शिविर समापन 28 मई 2023

शिविर में क्या लायें –

दसैो सफेद बनियान, सफेद यादी [ साबुन मंगवाने को पेन दैनिक प्रयोग की वस्तु

शिविर में क्या न लायें :-

मोबाईल, आभूषण, घडी, कीमती सामान व अधिक रुपये।

राजेन्द्र आर्य

प्रधान, जिला समा बागपत

Mob. 9557497133

यतेन्द्र राणा

संचालक,

आर्य वीर दल

Mob. 7078076813

मा० तेजपाल सिंह प्रबन्धक,

ऋषिकुलम विद्यालय

Mob. 8392929238

निवेदक- जिला आर्य प्रतिनिधि सभा, आर्यवीर दल तथा समस्त आर्य समाजें जनपद बागपत।

इन खबरों को भी पढ़ें ‌।

विशेष प्रशिक्षण शिविर आर्य वीर दल बस्ती मंडल द्वारा आयोजित

आर्य वीर दल सोनीपत की ओर से युवाओं के लिए शिविर का आयोजन

आर्य वीर दल शिबीराचा मोठ्या उत्साहात समारोप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here