युवा चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर 1 अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक गुरुकुल आश्रम तुरंगा रायगढ़ छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया है । इस प्रशिक्षण शिविर में 80 आर्यवीर भाग ले रहे हैं । इस शिविर का प्रधान शिक्षक श्री राजेंद्र आर्य जी एवं कीर्तिपाल आर्य जी है।

सहयोगी के रूप में वेद प्रकाश आर्य, सब्यसाची आर्य, भोपाल आर्य, शिविराध्यक्ष घनश्याम पटेल जी, एवं मुख्य मार्ग दर्शन रामकुमार पटेल, आर्य वीर दल प्रांतीय संचालक छत्तीसगढ़ तथा संयोजक दुखनाशन आर्य जी है । एवं शिविर संचालक राकेश जी एवं व्यवस्थापक प्रेमचंद जी है।
इसे भी पढ़ें :-
सार्वदेशिक आर्य वीर दल युवा प्रशिक्षण शिविर व चरित्र निर्माण शिविर, खेड़ा
आर्य वीर दल उत्तर प्रदेश के संगठन वृक्ष
तीनों गुरुकुलो के आर्य वीरों द्वारा होगा भव्य व्यायाम प्रदर्शन 2022
मस्त है