गुरुकुल मंझावली , रजत जयंती समारोह
स्वामी देवव्रत सरस्वती जी के निर्देशन में गुरुकुल मंझावली के रजत जयंती समारोह की तैयारी चल रही है। स्वामी जी के निर्देशन में गुरुकुल पोंधा देहरादून उत्तराखंड के आर्य वीरों को सितंबर में प्रशिक्षण दिया जा चुका है एवं गुरुकुल मंझावली के आर्य वीरो को भी प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

गुरुकुल गौतम नगर दिल्ली में भी स्वामी जी के निर्देशन में व्यायाम शिक्षक रुपेन्द्र आर्य जी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

अब इन तीनों गुरुकुलो के ब्रह्मचारीओं द्वारा भव्य व्यायाम प्रदर्शन एवं शक्ति प्रदर्शन 8 तारीख को मंझावली के रजत जयंती समारोह पर प्रस्तुत करेंगे। जिसमें सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार , भूमि नमस्कार , चंद्र नमस्कार, लाठी , तलवार , मलखंब , डंबल , घोष बैंड , परेड, योगासन, स्तूप रचना, इत्यादि का प्रदर्शन होगा।

प्रशिक्षण शिविर गुरुकुल मंझावली परेड वीडियो :-
इसे भी पढ़ें :-