आर्य वीर दल राजस्थान के तत्वावधान में ग्राम राममालिया जिला अजमेर में योग एवं आत्मरक्षा शिविर प्रारंभ हुआ जिसमें प्रथम दिन पचास आर्य वीरों ने भाग लिया.गांव राममालिया में पिछले कई वर्षों से प्रतिवर्ष आर्य वीर दल राजस्थान के तत्वावधान में शिविर आयोजित किए जाते हैं , शिविर के दौरान प्रभातफेरी,यज्ञ, व्यायाम प्रदर्शन का आयोजन किया जाता है l