*110 आर्यवीर वीरांगनाओं का यज्ञोपवीत संस्कार*
🙏🙏🙏🙏🙏
आज आर्य वीर दल सोनीपत के तत्वावधान में श्रावणी पर्व के अवसर पर सामूहिक यज्ञोपवीय संस्कार का आयोजन आर्य समाज सेक्टर 14 सोनीपत में किया गया। इस अवसर पर लगभग 110 बालक बालिकाओं को यज्ञोपवित धारण कराया गया। यज्ञ के ब्रह्मा आचार्य श्री सत्य प्रकाश जी शास्त्री ने पवित्र वेद मंत्रों के माध्यम से 6 कुंडो पर सामूहिक यज्ञ का अनुष्ठान कराया।
कार्यक्रम को इस link पर देखे