ओ ३ म् ”
* सार्वदेशिक आर्य वीर दल का सितंबर अक्टूबर 2022 का कार्यक्रम * *
प्रिय आर्यवीरो
सस्नेह नमस्ते । * आपके पास गत जुलाई , अगस्त 2022 के लिए कार्यक्रम प्रांतीय संचालकों द्वारा भेजा गया था । इसकी प्रगति पत्रक प्रांतीय कार्यालयों को भिजवाए ।
* निर्देश
वर्षा समाप्ति पर है । आपके विद्यालय प्रारंभ हो चुके हैं । मौसम भी अनुकूल है इसलिए पठन – पाठन की और ध्यान दें । इस ऋतु में मलेरिया का प्रकोप होता है उससे बचने के लिए गिलोय तुलसी अदरक का काढा पिए । पित्त को बढ़ाने वाले वाले खाद्य पदार्थ , खट्टी छाछ , दही अधिक मिर्च मसाले एवं तली हुई वस्तुओं का सेवन ना करें । *
शाखा संचालन *
* प्रातः समय 5:00 से 6:00 बजे * कार्यक्रम : ध्वजारोहण , राष्ट्रगान , व्यायाम खेल , बौद्धिक संध्या इत्यादि । रविवार को किसी विद्वान को बुलाकर प्रवचन कराएं । * सायं काल समय 5:00 से 6:00 बजे * दंड संचालन , आत्मरक्षा , खेल , संध्या आदि । यदि एक ही समय शाखा लगती है तो सप्ताह में 2 दिन इसे सायं काल के कार्यक्रम में सम्मिलित करें । आसन प्राणायाम सप्ताह में दो बार ।
* आर्य पर्व *
* विजयदशमी 5 अक्टूबर 2022 *
प्रातः काल अथव ा सायं काल शोभा यात्रा निकाले दंड संचालन आदि का प्रदर्शन करें ।
यदि स्थानीय कोई शोभायात्रा निकलती है तो अपना बैनर लगाकर उसमें सम्मिलित होंवें ।
* दिवाली 24 अक्टूबर 2022 महर्षि दयानंद निर्वाण दिवस *
प्रातः काल प्रभात फेरी निकाले स्थानीय आर्य समाज के कार्यक्रम में सम्मिलित होकर उनका सहयोग करें । यदि आर्य समाज नहीं है तो वह स्वयं प्रातः काल यज्ञ गीत भजन तथा महर्षि स्वामी दयानंद जी के जीवन चरित्र का पठन – पाठन कराएं । सायं काल दीप प्रज्वलित कर परिवार के साथ मिलकर दीपावली मनाएं परंतु पटाखे ना जलाएं ।
ओ ३ म्
वीरनिधि एवं सदस्यता अभियान
विजयदशमी से दीपावली तक प्रत्येक आर्यवीर अपने सामर्थ्य अनुसार वीरनिधि एकत्रित करें । जो धनराशि प्राप्त हो उसको चार भागों में विभाजित करें , एवं दो भाग स्थानीय शाखा , तीसरा भाग प्रांत , तथा चतुर्थ भाग सार्वदेशिक आर्य वीर दल न्यास को भिजवाए । इसके लिए संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें । इन्हीं दिनों में अच्छे युवकों को आर्य वीर के सदस्य बनाने का अभियान चलाएं , सदस्यता पत्रक प्रांत के अधिकारियों से प्राप्त करके अथवा खुद छपवा कर भरवाए , एवं इसके सूचना प्रांत के अधिकारियों को भी भेजें ।
शुभकामनाओं सहित
सत्यवीर आर्य प्रधान संचालक
नंदकिशोर शास्त्री प्रचार मंत्री
प्रवीन शास्त्री प्रधान व्यायाम शिक्षक
*पूरे देश भर में उत्साह पूर्वक, आर्य वीरो एवं वीरांगनाओं ने मनाया आजादी का अमृत महोत्सव*
आर्य वीर दल जूनागढ़ के द्वारा प्राकृतिक एवं बलिदानों के स्मृति स्थलों का किया गया भ्रमण