आर्य वीर दल संभागीय प्रशिक्षण शिविर महाराजपुर मध्य प्रदेश

0
208

सार्वदेशिक आर्यवीर दल शक्ति संचय, संस्कृति रक्षा, समाज सेवा, व्यक्तित्व विकास एवं चरित्र निर्माण का उत्प्रेरक संभागीय प्रशिक्षण शिविर

आयोजक : आर्यसमाज, महाराजपुर जिला छतरपुर म.प्र.स्थान: महर्षि दयानंद शिक्षा महाविद्यालय, महाराजपुर

तिथि ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी से ज्येष्ठ कृष्ण त्रयोदशी संवत 2000 दिनांक : 10 मई बुधवार से 17 मई बुधवार 2023 (8 दिवसीय)

मान्यवर,

आज देश के समक्ष चरित्र का सबसे बड़ा संकट है। व्यक्तिगत, सामाजिक एवं राष्ट्रीय चरित्र के अध: पतन से आप सभी सुपरिचित है। अतः देश, धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिये देश के नवयुवकों को संस्कारित करने, उन्हें शारीरिक, आध्यात्मिक और सामाजिक उन्नति से युक्त करने तथा देश भक्ति के भावों से उयुद्ध कर उन्हें चरित्रवान सुयोग्य नागरिक बनाने के लिए आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किये जाते है।

मध्यप्रदेश में सुयोग्य शिक्षकों एवं विद्वानों द्वारा लगाया जा रहा है शिविर :-

इस वर्ष प्रदेश के सुयोग्य शिक्षकों एवं विद्वानों के कुशल प्रशिक्षण में आर्यवीर दल मध्यप्रदेश एवं विदर्भ का संभागीय प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। इस शिविर में सर्वांग सुन्दर व्यायाम, योगासन, अस्त्र-शस्त्र प्रशिक्षण, कुंम्फू (जूड़ों कराटे) मलखम्भ तथा बौद्धिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक प्रवचन, यज्ञ संध्या, योग साधना द्वारा चरित्र निर्माण, अनुशासन और सच्चे अर्थों में मानव निर्माण की दिशायें दीप्तिमान होगी।

इस स्वर्णिम अवसर का लाभ उठायें। अपने-अपने क्षेत्र, आर्य समाज व आर्य शिक्षण संस्थाओं से प्रशिक्षणार्थी अवश्य भेजे तथा शिविरार्थियों की निश्चित संख्या 25 अप्रैल 2023 तक प्रांतीय संचालक / आर्यसमाज, महाराजपुर को सूचित करें।विशेष अनुरोध आर्यवीर दल प्रशिक्षण शिविर के पुण्य कार्यार्थ आप प्रचुर मात्रा में दान देते रहे है। इस बार भी भरपूर आर्थिक सहयोग एवं दान प्रदान करें। धनराशि बैंक ड्राफ्ट अथवा धनादेश / मनीआर्डर द्वारा आर्यसमाज महाराजपुर जिला छतरपुर मध्य प्रदेश को भेजें।

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें।

https://youtu.be/GI8qbtrIiZ4

शिविरार्थियों के लिये निर्देश –

1. शिविरार्थी बुधवार 10 मई को प्रातः शिविर स्थल अवश्य पहुँच जायें।

2. शिविरार्थी अपने साथ हल्के ग्रीष्मकालीन बिस्तर, भोजन पात्र, टार्च, कापी, पेन और लाठी साथ लायें।

3. प्रातप्राश (स्वल्पाहार) भोजन व आवास निःशुल्क रहेगा।

4. शिविरार्थी की आयु वर्ष एवं शिक्षा कक्षा 8 वी उत्तीर्ण होना चाहिये, वह अनुशासनप्रिय निर्वासनी व शाकाहारी हो।

5. गणवेश (सफेद शर्ट, खाकी पैंट, सफेद सेन्डो बनियान, सफेद मोजे, सफेद कपड़े के जूते) प्रत्येक शिविरार्थी साथ लावें।

6. प्रत्येक शिवरार्थी को शिविर में भाग लेने हेतु पंजीयन शुल्क 100/- अनिवार्य है

शिविर का समापन 7 मई दोपहर 03 बजे जिसमें आप सभी सपरिवार अवश्य पधारें।

इसे भी पढ़ें।

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर सिकंदराबाद

आर्य वीरांगना दल आत्मरक्षा चरित्र निर्माण प्रशिक्षण शिविर पिल्लूखेड़ा

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर बेचूबीर मिर्जापुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here