महर्षि दयानंद जयंती पर नि: शुल्क आंखों की जांच एवं चश्मा वितरण कार्यक्रम

0
164

🚩🚩 आवश्यक सूचना 🚩🚩🌻🌻🌻

वाराणसी महानगर के सभी प्रबुद्ध जनों को हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि महर्षि दयानंद सरस्वती के २०२४ में २०० वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण विश्व में अनेकों सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

उसी क्रम में मिर्जापुर जनपद के अत्यधिक पिछले इलाके में सार्वदेशिक आर्य वीर दल द्वारा *अहरौरा की पहाड़ियों पर स्थित गांव बरही,चुनार, मिर्जापुर में स्वामी दयानंद सरस्वती प्राथमिक विद्यालय में दिनांक १९ फरवरी २०२३ को सत्तर से पचहत्तर गरीब एवं वृद्ध जनों की आंखों की जांच आधुनिक मशीनों द्वारा की जाएगी और उन्हें चश्मा प्रदान किया जाएगा।

👉 इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु *श्री रितेश जी महादेव हैण्डलूम, गौदोलिया, वाराणसी एवं उनके सहयोगियों के विशेष प्रेरणा से 🙏 बहन पुष्पा मिश्रा फिलीपींस 🙏 ने विशेष सहयोग प्रदान किया है।

सार्वदेशिक आर्य वीर दल इन सभी का हृदय से आभार प्रकट करता है। *हम बहन पुष्पा जी को विशेष रूप से धन्यवाद प्रकट करते हैं जिन्होंने इस पवित्र कार्य को पूरा करने में हमें सहयोग प्रदान किया।दिनेश आर्य

वाराणसी।

उप प्रधान संचालक

सार्वदेशिक आर्य वीर दल

इसे भी पढ़ें।

आर्य समाज एवं आर्य वीर दल द्वारा 32वां आत्म रक्षा एवं योग प्रशिक्षण शिविर प्रारंभ सीहोर

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर टपरदा पुसौर, जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here