Gurukul Vishwabharti Rohtak गुरुकुल विश्वभारती रोहतक भैयापुर लाढौत रोड रोहतक के तत्वाधान में चल रहे #वेद_प्रचार अभियान के तहत #जीवन_निर्माण_शिविर में विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल बोहर के 240 बच्चों ने भाग लिया जिसमें उन्होंने सर्वांग सुंदर व्यायाम, सूर्य नमस्कार, भूमि नमस्कार, नियुद्धम् और नैतिक शिक्षा की जानकारी दी गई।

इस अवसर पर विद्या भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य जी ने इस शिविर की बहुत प्रशंसा की और कहा की समय-समय पर ऐसे शिविरों का आयोजन प्रत्येक विद्यालय में होना चाहिए।
जयराम आर्य, सागर आर्य।