आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा सेठ श्री राधा कृष्ण आर्य जी के नेतृत्व में चल रहे योग व जीवन निर्माण शिविर पहल आईटीआई जिला जींद मैं सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन समारोह आज संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर ओमप्रकाश पहल अध्यक्ष पहल आईटीआई जिंद व आचार्य सुरेश शास्त्री जी सम्मिलित रहे।


समापन समारोह में उपस्थित महानुभावों के स्वागत के लिए सुपरिटेंडेंट पहल आईटीआई जिंद के श्री संजीव शर्मा सर व प्रिंसिपल अध्यापिका कविता देवी व आईटीआई स्टाफ सम्मिलित रहे । योग शिक्षक आचार्य सूर्य देव आर्य व राजेश आर्य के द्वारा दिए गए प्रशिक्षण में बच्चों ने सर्वांग सुंदर व्यायाम ,सूर्य नमस्कार,आसन ,प्राणायाम, ध्यान, स्तूप इत्यादि का भव्य प्रदर्शन किया।


समापन समारोह के उपलक्ष्य में सभी बच्चों को सम्मान पूर्वक गुरुकुल कुरुक्षेत्र की मासिक पत्रिका व महर्षि दयानंद सरस्वती जी की जीवनी इत्यादि(वैदिक) धार्मिक पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया ।