गुरुकुल शादीपुर विद्यापीठ यमुनानगर में आर्य वीर दल के कैंप का शुभारंभ

0
38

आर्य प्रतिनिधि सभा प्रधान श्री राधा कृष्ण आर्य जी के नेतृत्व में चल रहे पंच दिवसीय सार्वदेशिक आर्य वीर दल का शारीरिक एवं बौद्धिक प्रशिक्षण शिविर आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल पानीपत में आज शिविर का चतुर्थ दिवस जिसमें सभी बच्चों ने सत्र में व्यायाम प्रशिक्षण प्राप्त किया।

शिविर के अध्यक्ष विद्यालय के उप प्राचार्य आचार्य राजकुमार शर्मा एवं शिविर के संयोजक विद्यालय के प्राचार्य आर्य सत्यवान मलिक रहे प्रशिक्षक महावीर आर्य प्रवीण आर्य एवं अनिल आर्य रहे बच्चों को लाठी चलाना दंड बैठक सर्वांग सुंदर व्यायाम का प्रशिक्षण दिया गया अनेक प्रकार के स्तूप भी तैयार किए गए।

इन खबरों को भी पढ़ें।

सार्वदेशिक आर्य वीर दल शाखा गंगापुर सिटी के तत्त्वावधान में आदर्श युवा निर्माण शिविर

आर्य प्रतिनिधि सभा के तत्वावधान आयोजित आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर

भव्यता के साथ समापन हुआ आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर नारायणगढ़ मध्य प्रदेश

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here