भव्यता के साथ समापन हुआ आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर नारायणगढ़ मध्य प्रदेश

0
31

आर्य वीर दल प्रशिक्षण शिविर मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में नारायणगढ़ में आयोजित किया गया था। इस प्रशिक्षण शिविर में 250 आर्यवीर एवं 50 आर्य वीरांगनाओं ने भाग लिया इस प्रशिक्षण शिविर में शाखा नायक श्रेणी तक आर्य वीर दल के पाठ्यक्रमों का प्रशिक्षण दिया गया। इस पूरे प्रशिक्षण शिविर का निर्देशन स्वामी देवव्रत सरस्वती आर्य वीर दल अध्यक्ष जी के द्वारा किया गया

और इस प्रशिक्षण शिविर में आर्य वीर दल और आर्य समाज के कार्यकर्ताओं में अपने तन मन धन से पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। यह ऐतिहासिक शिविर नारायणगढ़ का भव्यता के साथ समापन हुआ पूरे नारायणगढ़ कस्बे में आर्य वीर दल का शोभायात्रा निकाला गया। जिसमें जगह-जगह पर आर्य वीरांगनाओं द्वारा तलवार आर्य वीरो द्वारा लेजियम भाला लाठी इत्यादि का अद्भुत प्रदर्शन किया

समापन स्थल पर आर्य वीर दल के द्वारा सामूहिक पथ संचलन एवं सूर्य नमस्कार सर्वांग सुंदर ग्राम कराटे इत्यादि का सामूहिक प्रदर्शन दिखाया गया और नारायणगढ़ के आर्य वीर दल के कार्यकर्ताओं द्वारा अपने क्षेत्रीय खड़ी लेजियम का प्रस्तुति देखने लायक था

और अंतिम में रुपेन्द्र आर्य और हर्षवर्धन आर्य जी द्वारा कोल्हापुर शैली की परंपरा के तलवार का प्रदर्शन दिखाया गया यह

इस शिविर से कुछ आर्यवीर व्यायाम शिक्षक श्रेणी और शाखा गायक के लिए राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में जाएंगे और आर्य वीरांगना राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण शिविरों में भेजे जाएंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here