भव्य समापन समारोह आर्य वीर दल छत्तीसगढ़ दो
आर्य वीर दल छत्तीसगढ़ प्रांतीय प्रशिक्षण शिविर का भव्य समापन समारोह 26 मई 2022 को संपन्न हुआ इस प्रशिक्षण शिविर में 100 आर्यवीर एवं 100 आर्य वीरांगनाओं ने भाग लिया इस प्रशिक्षण शिविर में आसपास के विभिन्न गांव से आर्यवीर वीरांगना इकट्ठा हुए थे शिविर का सफल संचालन रामकुमार पटेल जी के निर्देशन में हुआ जो वर्तमान में आर्य वीर दल के प्रांत संचालक हैं उन्हीं के कुशल निर्देशन में छत्तीसगढ़ के व्यायाम शिक्षक साहिल आर्यवीर कीर्ति पाल आर्य नूतन आर्य एवं दिल्ली से आए सत्यम आर्य अभिलाषा आर्य जे के निर्देशन में यह शिविर संपन्न हुआ